नई दिल्ली: जनकपुरी में हुए सड़क हादसे में निजी कंपनी में काम करनेवाली लड़की की मौत हो गयी. मृतका के परिजन इंसाफ की मांग कर रहे हैं. पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप लगाते हुए उनका कहना है कि पुलिस उस लड़के को बचा रही जो बाइक चला रहा था, जबकि पुलिस इस आरोप को नकार रही है.
परिजन मांग रहे इंसाफ
अब मृतका के परिजन पुलिस पर जांच में लापरवाही का आरोप लगाते हुए कह रहे हैं कि शुरू से ही पुलिस दबाव में काम कर रही और उन्हें ना तो बाइक चला रहे लड़के का नाम बताया ना ही उसे दिखाया. उनका कहना है कि पुलिस बाइक चला रहे लड़के को बचा रही है. अभी तक उन लोगों ने हमारे परिवार से मुलाकात तक नहीं की. इतना ही नहीं घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी फुटेज से भी आरोपी के परिवार वाले ने छेड़छाड़ की है. अब मृतका का परिवार इंसाफ की गुहार लगा रहा है. वहीं पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना के बाद ही दो धाराओं (279, 304 A) में मामला दर्ज कर लिया गया और आरोपी को बेल मिल गयी है.
पुलिस का कहना- नहीं मिला कोई चश्मदीद
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस घटना का कोई चश्मदीद नहीं मिला है. वहीं मृतका के परिजन का कहना है कि सीसीटीवी से छेड़छाड़ की गई नहीं तो सब साफ हो जाता. साथ ही उन्होंने अपील की कि जो भी घटना का चश्मदीद है. वो सामने आकर मदद करे. अब ये परिवार बस अपनी बेटी को याद कर इंसाफ की आस में भागदौड़ कर रहा है.