ETV Bharat / state

गणेश नगर के सबवे के रेनोवेशन के काम तेजी पर

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 5:57 PM IST

वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर गणेश नगर इलाके में पीडब्ल्यूडी का सबवे बना तो कई साल पहले से है, लेकिन कुछ महीने पहले सबवे के अंदर का सामान पूरी तरह से चोरी हो गया. चोर और स्मैकियों ने सबवे में लगे टाइल्स, बिजली के तार, फॉल सीलिंग आदि सामान सब कुछ चुरा लिये. अंधेरे की वजह से लोगों ने आखिरकार इस सबवे से आना-जाना बंद कर दिया. ऐसे में आसपास रहने वाले और यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था, क्योंकि इस चौराहे पर हर वक्त काफी ज्यादा ट्रैफिक होता है.

गणेश नगर के सबवे के रेनोवेशन के काम तेजी पर
गणेश नगर के सबवे के रेनोवेशन के काम तेजी पर
गणेश नगर के सबवे के रेनोवेशन के काम तेजी पर

नई दिल्ली: पीडब्ल्यूडी ने आखिरकार गणेश नगर के बदहाल सबवे की सुध ली और इसके रेनोवेशन के काम तेजी से शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि अगले एक महीने के भीतर सबवे आम लोगों के लिए दोबारा शुरू हो जाएगा. वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर गणेश नगर इलाके में पीडब्ल्यूडी का सबवे बना तो कई साल पहले से है, लेकिन कुछ महीने पहले सबवे के अंदर का सामान पूरी तरह से चोरी हो गया.

चोर और स्मैकियों ने सबवे में लगे टाइल्स, बिजली के तार, फॉल सीलिंग आदि सामान सब कुछ चुरा लिये. अंधेरे की वजह से लोगों ने आखिरकार इस सबवे से आना-जाना बंद कर दिया. ऐसे में आसपास रहने वाले और यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि इस चौराहे पर हर वक्त काफी ज्यादा ट्रैफिक होता है. ऐसे में सुरक्षित सड़क पार करने के लिए लोग सबवे की काफी जरूरत महसूस कर रहे थे. लोगों की समस्या को देखते हुए सबवे के रेनोवेसन का काम शुरू हो गया है. पीडब्ल्यूडी का काम तेजी से चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः MCD Mayor Election: 16 फरवरी को मेयर चुनाव के लिए LG ने दी मंजूरी

पीडब्ल्यूडी से मिली जानकारी के अनुसार, जल्द इस काम को पूरा कर सबवे को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. सबवे के अंदर टाइल्स, फॉल सीलिंग बिजली के तार, लाइट आदि लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इनके अभाव में सबवे में दिन में भी अंधेरा कायम रहता था. जमीन की टाइल्स भी उखाड़ ली गई थी. चलने के रास्ते उबड़ खाबड़ हो गए थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई और सबवे पर ताला जड़ दिया. उम्मीद की जा रही है कि अगले एक महीने में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा और सबवे को आम लोगों की आवाजाही के लिए फिर से खोल दिया जाएगा.

ये भी पढे़ंः गौशाला संचालकों ने 'काउ हग डे' का किया समर्थन, जानें गाय को गले लगाने के क्या हैं फायदे

गणेश नगर के सबवे के रेनोवेशन के काम तेजी पर

नई दिल्ली: पीडब्ल्यूडी ने आखिरकार गणेश नगर के बदहाल सबवे की सुध ली और इसके रेनोवेशन के काम तेजी से शुरू कर दिया है. उम्मीद है कि अगले एक महीने के भीतर सबवे आम लोगों के लिए दोबारा शुरू हो जाएगा. वेस्ट दिल्ली के नजफगढ़ रोड पर गणेश नगर इलाके में पीडब्ल्यूडी का सबवे बना तो कई साल पहले से है, लेकिन कुछ महीने पहले सबवे के अंदर का सामान पूरी तरह से चोरी हो गया.

चोर और स्मैकियों ने सबवे में लगे टाइल्स, बिजली के तार, फॉल सीलिंग आदि सामान सब कुछ चुरा लिये. अंधेरे की वजह से लोगों ने आखिरकार इस सबवे से आना-जाना बंद कर दिया. ऐसे में आसपास रहने वाले और यहां से गुजरने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि इस चौराहे पर हर वक्त काफी ज्यादा ट्रैफिक होता है. ऐसे में सुरक्षित सड़क पार करने के लिए लोग सबवे की काफी जरूरत महसूस कर रहे थे. लोगों की समस्या को देखते हुए सबवे के रेनोवेसन का काम शुरू हो गया है. पीडब्ल्यूडी का काम तेजी से चल रहा है.

ये भी पढ़ेंः MCD Mayor Election: 16 फरवरी को मेयर चुनाव के लिए LG ने दी मंजूरी

पीडब्ल्यूडी से मिली जानकारी के अनुसार, जल्द इस काम को पूरा कर सबवे को आम लोगों के लिए खोल दिया जाएगा. सबवे के अंदर टाइल्स, फॉल सीलिंग बिजली के तार, लाइट आदि लगाने का काम तेजी से किया जा रहा है. इनके अभाव में सबवे में दिन में भी अंधेरा कायम रहता था. जमीन की टाइल्स भी उखाड़ ली गई थी. चलने के रास्ते उबड़ खाबड़ हो गए थे. इसकी जानकारी मिलने के बाद पीडब्ल्यूडी ने पुलिस में इसकी शिकायत दर्ज कराई और सबवे पर ताला जड़ दिया. उम्मीद की जा रही है कि अगले एक महीने में इस काम को पूरा कर लिया जाएगा और सबवे को आम लोगों की आवाजाही के लिए फिर से खोल दिया जाएगा.

ये भी पढे़ंः गौशाला संचालकों ने 'काउ हग डे' का किया समर्थन, जानें गाय को गले लगाने के क्या हैं फायदे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.