नई दिल्ली: दिल्ली की जनकपुरी विधानसभा में बेसहारा और जरूरतमंद बुजुर्गों के लिए एक फोन कॉल पर सुविधाएं उपलब्ध हैं. जनकपुरी के विधायक राजेश ऋषि ने 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों के लिए ये सुविधाएं शुरू की हैं. हाल ही में इसमें मुफ्त टिफिन सर्विस की सुविधा भी शामिल की गई है.
जनकपुरी विधायक राजेश ऋषि ने बताया कि बीते दिनों उन्होंने रामलीला कमेटी की मदद से ये सर्विस शुरू की थी. 15 लोगों के लिए शुरू हुई ये सर्विस आज 101 लोगों तक पहुंचाई जा रही है.
'एक कॉल पर मिलती है सर्विस'
विधायक राजेश ऋषि ने बताया कि जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र के बुजुर्गों के लिए विधायक कार्यालय में अलग-अलग नंबर रखे गए हैं. इन नम्बरों पर कॉल करने वाले बुजुर्गों को तुरंत ही सर्विस दी जाती है.
बात चाहे मेडिकल सुविधा की हो या फिर खाने की. एक कॉल पर बुजुर्गं की सहायता की जाती है. साथ ही इन बुजुर्गों की प्राइवेसी का भी ध्यान रखा जाता है. फिलहाल 101 बुजुर्गों को टिफिन सर्विस दी जा रही है.
विधायक राजेश ऋषि ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपील की है कि जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में अगर कोई भी बेसहारा या जरूरतमंद बुजुर्ग है, तो तुरंत विधायक कार्यालय में इसकी सूचना दें.