नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में कोरोना का प्रकोप भले कम हो गया है, लेकिन दिल्ली सरकार की ओर से रहने-खाने की व्यवस्था अभी भी जारी है. इसी कड़ी में तिलक नगर में चार रैन बसेरे का इंतजाम किया गया है. लोगों के लिए यहां मनोरंजन की भी व्यवस्था की गई है.
साथ ही यहां रहने वालों के स्वास्थ्य का भी ध्यान रखा जाता है. इसके लिए सप्ताह में दो दिन डॉक्टर आते हैं और लोगों का चेकअप कर दवाइयां भी देते हैं. रैन बसेरे में सेनिटाइजर मशीन के साथ सोशल डिस्टेंस का भी विशेष ध्यान रखवाया जाता है.
यह भी पढ़ेंः-नजफगढ़: कड़ाके की ठंड के बीच बेघरों के लिए दिल्ली सरकार ने खोला अस्थायी रैन बसेरा
केयरटेकर का कहना है कि कोरोना से पहले काफी संख्या में लोग रहने आते थे, लेकिन अभी ये संख्या काफी कम है. वहीं यहां रहनेवाले सरकारी इंतजाम से काफी खुश हैं. उनका कहना है कि लोगों को यहां आईडी देख रहने दिया जाता है, साथ में खाना भी दिया जाता है.