नई दिल्ली: राजधानी के केशवपुर सब्जी मंडी में मंगलवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा भी की कि आने वाले दिनों में मोहल्ला क्लीनिक की संख्या बढ़ने वाली है. मंगलवार को दिल्ली में कुल पांच मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया गया, जिसमें एक महिला मोहल्ला क्लीनिक भी है.
इस मौके पर सीएम केजरीवाल ने साल दर साल बढ़ रही मोहल्ला क्लीनिक की उपयोगिता के बारे में भी बताया और कहा कि अब तक दिल्ली में कुल 533 मोहल्ला क्लीनिक खुल चुके हैं और उनकी कोशिश है कि दिल्ली के हर नागरिक को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो. उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक विश्वभर में लोगों को भा रहा है, जिसके चलते लोग विदेशों से भी इसे देखने के लिए आ रहे हैं. उद्घाटन में पर्यावरण मंत्री गोपाल राय, स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज, स्थानीय आप विधायक जरनैल सिंह के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी आदि लोग मौजूद रहे.
यह भी पढ़ें-महापौर शैली ओबेरॉय ने 'सफलता के आयाम' पुस्तक का किया विमोचन, दिया सफलता का मूलमंत्र
इस मौके पर पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि केंद्र सरकार, दिल्ली सरकार के कार्यों को रोकने का हर संभव प्रयास करती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार विकास कार्यों को रुकने नहीं देगी. वहीं स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने घोषणा करते हुए कहा कि जल्द ही हर हफ्ते पांच मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन होगा, जिससे दिल्ली की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाया जाएगा. दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों में भी बेहतर चिकित्सा सुविधा को लेकर सभी प्रयास किए जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें-Delhi Weather Update: दिल्ली में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, जाने कब मिलेगी राहत