नई दिल्ली: बीती रात सुभाष नगर इलाके में पुराने बाइक और स्कूटी की शॉप में अचानक आग लग गई, जिससे दुकान में रखी करीब 15 से 20 बाइक और स्कूटी जल गया. बाद में सूचना पर पहुंची फायर की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया.
सर्दी आते ही आग लगने की घटनाओं में तेजी आ गई है. जानकारी के मुताबिक सुभाष नगर इलाके में बीती रात करीब 11 बजे अचानक बाइक और स्कूटी शॉप में अचानक आग लग गई. जब तक फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची तब तक आग पूरी तरह से दुकान को अपनी चपेट में ले चुकी थी. हालांकि बाद में फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाया.
ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर CISF ने इस साल जब्त किए 25 गुना ज्यादा सोना
दरअसल इस टू व्हीलर्स की दुकान में पुरानी बाइक और स्कूटी सेल परचेज का काम होता था. लेकिन देर रात इस दुकान में आग लग गई. जिससे आसपास के इलाकों में काफी धुआं भर गया. इस दौरान बीच में बिजली के खंभे तक लगातार स्पार्क हो रहा था. फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. गनीमत ये रही कि किसी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
ये भी पढ़ें: शाहदरा साउथ जोन निगम कार्यालय पर झपटमारी, CCTV में कैद हुई वारदात
फिलहाल आग के कारणों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं मिल पाई है कि आग कैसे लगी, लेकिन आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगी और वहीं रखे बाइक और स्कूटी के जरिए आग तेजी से फैल गई.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप