नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पंजाबी बाग के ट्रांसपोर्ट मार्केट में एक पेंट के गोदाम में लगी भीषण आग में जल कर एक युवक की मौत हो गई.
मृतक करता था अकाउंटेंट की जॉब
मृतक युवक की पहचान रोमित कुमार के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक रोमित कुमार पेंट गोदाम मालिक की कंपनी में अकाउंटेंट की जॉब करता था.
घटना के समय अफरा-तफरी में गोदाम से मालिक समेत सभी कर्मचारी निकल गए थे लेकिन शायद रोमित कुमार गोदाम की बिल्डिंग से नहीं निकल सका और बिल्डिंग के अंदर लगी भीषण आग में फंस कर उसकी मौत हो गई.
वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड के पूछे जाने पर भी कर्मचारियों द्वारा बिल्डिंग में किसी के ना होने की बात कही गई थी. ऐसे में फायर कर्मियों ने आग को बुझाने पर पूरा ध्यान दिया लेकिन कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद जब आग बुझी और बिल्डिंग के अंदर पुलिंग का काम चल रहा था. उस समय रोमित कुमार कश्यप बिल्डिंग के अंदर मिला.
23 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे
घटना शनिवार शाम तकरीबन 4:45 pm की है. जब पेट गोदाम के अंदर अचानक भीषण आग लग गई. जहां देखते ही देखते आग ने पूरे गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया.
जिसके बाद तुरंत पुलिस और फायर को घटना की सूचना दी गई. जहां मौके पर पहुंची फायर की टीम ने आग बुझाने का काम शुरू कर दिया.
ऐसे में अब तक लगभग 23 फायर टेंडर मौके पर पहुंचे थे और लगातार आग को बुझाने की जद्दोजहद फायर कर्मियों द्वारा की जा रही थी.
फिलहाल मृतक रोमित कुमार के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल भेज दिया गया है. वहीं पुलिस मामला दर्ज कर मामले की जांच कर रही है.