नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के राम बाग, पीर बगीचा किशनगढ़ में एक फैक्ट्री में सिलेंडर फटने के कारण आग लग गई. उत्तरी दिल्ली नगर निगम के महापौर जयप्रकाश ने तुरंत मौके पर पहुंच कर जायजा लिया. महापौर ने संबंधित अधिकारियों को घायलों की मदद करने का आदेश दिया.
ये भी पढ़ें : गाजियाबाद: 15 लाख रुपये की ज्वेलरी लेकर चोर फरार
घायलों की हर तरह से मदद की जाए
महापौर जय प्रकाश ने कहा कि दिल्ली के राम बाग में सुबह 4 बजे एक फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी. जब हमें पता चला कि फैक्ट्री में आग लगी है तो हमने सभी अधिकारियों को आदेश दिया है कि घायलों की हर तरह से मदद की जाए. जिस व्यक्ति की मौत हुई है, हम सरकार से उनके परिवार को आर्थिक सहायता प्रदान कराने की कोशिश करेंगे.
ये भी पढ़ें:-आंदोलन से सभी विपक्षी पार्टियां किसानों का नाम लेने को हुईं मजबूर : राकेश टिकैत
महापौर जय प्रकाश ने बताया कि सोमवार को एक मीटिंग बुलाई गई है. बैठक में यह विचाकर किया जाएगा कि आने वाले समय में इस तरह की समस्या से कैसे निपटा जाए.आगे इस तरह का कोई हादसा न हो, हम सभी तरह से कार्रवाई करेंगे. महापौर ने सभी विभागों को आग लगने की इस आग पर रिपोर्ट तैयार करने को कहा है.