नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के जौरी गार्डन इलाके में एक घर में लग गई, जिसके बाद फायर विभाग को सूचना दी गई. दमकल विभाग के अनुसार राजौरी गार्डन के एलआईजी फ्लैट के एक मकान में लगभग पौने चार बजे फायर विभाग को आग की सूचना मिली. मौके पर पहुंची फायर की टीम ने जान पर खेलकर पहले आग में फंसे घर के 3 सदस्यों को सुरक्षित निकाल लिया.
यह भी पढ़ेंः-गाजियाबाद ट्रांसफार्मर में लगी भयंकर आग, इलाके की बिजली गुल
इस दौरान फायर विभाग की आधा दर्जन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया. फायरकर्मी ने पति-पत्नी और बेटी को रेस्क्यू किया. जानकारी के अनुसार घर के सामानों में पहले आग लगी. फिर सिलेंडर में आग लगने और ब्लास्ट के बाद तीनों लोग आग में घिर गए थे, जिसे समय रहते फायर विभाग के कर्मचारियों ने बचा लिया.