नई दिल्ली: पंजाबी बाग इलाके में शोर मचाने से मना करने पर एक परिवार पर कुछ लड़कों ने हमला कर दिया. हमला करने वाले सभी नाबालिग हैं. इस हमले में मां बेटे घायल हो गए हैं. कुछ नाबालिग लड़कों को शोर मचाने से रोकना एक परिवार पर भारी पड़ गया. शोर मचाने से मना करने पर आरोपी लड़कों ने हमला कर दिया. घटना पंजाबी बाग इलाके की डीडीयू कैम्प की है. जहां पीड़ित परिवार और आरोपी परिवार रहते हैं.
ये भी पढ़ें:-नजफगढ़: चोरी की मोटरसाइकिल के साथ ऑटो लिफ्टर गिरफ्तार
जब रात को 4 नाबालिग लड़के किसी बात को लेकर शोर मचा रहे थे. तभी पास में रहने वाले मोइन के माता पिता ने ऐसा करने से मना किया तो उनमें से एक नाबालिग ने मोइन की मां पर धारदार चीज से हमला कर दिया. हमला उनकी छाती पर किया गया और और इस बीच उनमें से दूसरे नाबालिग ने चाकू से मोइन पर भी वार किया. जिसमेे मोइन भी घायल हो गया.
ये भी पढ़ें:-कालकाजी: बहन के साथ छेड़छाड़, विरोध पर भाई को मनचलों ने चाकू मारा
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सभी आरोपी नाबालिग हैं और घटना के बाद से फरार हैं. दोनों ही पक्ष के लोग एक ही कैम्प में रहते हैं. पुलिस इन्हें अप्रीहेंड करने की कोशिश कर रही है.