नई दिल्ली: साउथ एमसीडी के वेस्ट जोन इलाके में आज दूसरे दिन भी अतिक्रमण अभियान चल रहा है, बुधवार को तिलक नगर थाना इलाके के चौखंडी इलाके में अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत हुई. अभियान की शुरुआत तिलक नगर थाने के ठीक सामने के इलाके से दुकानों के आगे जो अतिक्रमण दुकानदारों ने किया था उसे हटाया जा रहा है.
वहीं एमसीडी की अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई के दौरान एमसीडी के दस्ते में काफी संख्या में एमसीडी अधिकारी, कर्मचारियों के साथ ही दिल्ली पुलिस के जवान भी शामिल हैं ताकि किसी भी तरह की कानून-व्यवस्था में दिक्कत न आए. अतिक्रमण अभियान के शुरू होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई. हालांकि अधिकतर दुकानदारों को पहले से इस अभियान के बारे में जानकारी मिल चुकी थी. जिसके कारण उन्होंने अपने दुकानों के आगे रखे सामानों को हटा लिया है, लेकिन फिर भी जिस दुकान के आगे सामान रखा हुई है एमसीडी की टीम उसे उठाकर ट्रक में डाल रही है.
बाकी जिन्होंने अपनी दुकान के आगे सीमेंट का पक्की दीवार बना ली थी उसे एमसीडी का दस्ता तोड़ रहा है. अतिक्रमण अभियान अब बीजेपी की नाक का सवाल बन चुका है. ऐसे में अब देखना होगा कि इस इलाके में कितनी देर और कब तक कार्रवाई चलती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप