नई दिल्लीः एक तरफ लॉकडाउन की अवधि लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं इस परिस्थिति में सबसे अधिक परेशानी उन लोगों के लिए बढ़ गई, जो दिहाड़ी मजदूरी करते थे या फिर फैक्ट्रियों में काम करते थे. ऐसे में इन लोगों के लिए सबसे अधिक परेशानी खाने की हो गई है.
इसी समस्या को ध्यान में रखते हुए सफदरजंग अस्पताल कर्मचारी संघर्ष यूनियन और इंडियन फेडरशन ऑफ ट्रेड यूनियन ने मिलकर राशन वितरण करने का निर्णय लिया. इस दौरान मायापुरी क्लस्टर और मायापुरी इंडस्ट्रियल इलाके में रहने वाले जरूरतमंदों को यह राशन बांटा गया.
यह भी पढ़ेंः-लॉकडाउन में जरूरतमंद परिवारों की मददगार बनी टीम मीम, घर पहुंचा रही राशन
यूनियन की सरकार से मांग...
यूनियन की सरकार से मांग है कि मजदूरों के लिए लिए जल्द राशन उपलब्ध कराने की व्यवस्था करें. साथ ही दिल्ली सरकार पर आरोप लगाया कि सरकार कोविड वार्ड जाकर मरीजों का हाल तो पूछती है, लेकिन जिन लोगों को रोजगार नहीं है उन लोगों को राशन नहीं दे रहे. आरोप है कि सरकार ने 15 मई से राशन देने की बात कही थी, लेकिन अब तक कई इलाकों में राशन मिलने शुरू नहीं हुए.