नई दिल्ली: लॉकडाउन के दौरान लोगों को जागरूक करने के लिए द्वारका पुलिस द्वारा, अपनाएं जा रहे तरीकों को लेकर वह पहले भी चर्चा में आ चुकी है. लेकिन अब द्वारका पुलिस देहात नजफगढ़ इलाके के लोगों को जागरूक करने के लिए उन्हीं की भाषा में गाना गाकर उन्हें जागरूक करती दिखाई दे रही है. यह नजारा नजफगढ़ रोड का है जहां जिप्सी पर बैठा पुलिसकर्मी हरियाणवी भाषा में गाना गाकर आने-जाने वाले लोगों को जागरूक करने की कोशिश कर रहा हैं.
गाने से जागरूक होंगे लोग
पुलिस के अनुसार वह नजफगढ़ देहात के लोगों को उनकी भाषा में गाना गाकर जागरूक करने की कोशिश इसलिए कर रहे हैं, ताकि उस गाने का असर लोगों के दिमाग पर ज्यादा से ज्यादा पड़ सकें और वह गाना उनको याद हो सकें. जिसके कारण वह लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के लिए जागरूक होंगे और उस गाने को गुनगुनाते हुए अन्य लोगों को भी जागरूक करेंगे.
लोगों ने की पुलिस की प्रशंसा
इसके अलावा पुलिस ने यह भी बताया कि उनके जरिये अपनाए गए इस तरीके को देखकर कई लोगों ने उनकी प्रशंसा भी की और पुलिस के सामने लॉकडाउन के नियमों का पालन करने का प्रण भी लिया.
पेट्रोलिंग के दौरान जागरूक करेगी पुलिस
द्वारका पुलिस ने बताया कि नजफगढ़ और नजफगढ़ से सटे अन्य इलाकों में भी पेट्रोलिंग के साथ-साथ इस तरह से गाना गाकर भी वह लोगों को जागरूक करने की कोशिश करेगी, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग जागरूक होकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करें और कोरोना को हराने में अपना योगदान दें सकें.
बता दें कि इससे पहले द्वारका पुलिस ने रविवार को वरिष्ठ नागरिकों और महिलाओं के लिए नि:शुल्क कैब सेवा शुरू की जिन्हें आपात स्थिति में बाहर निकलना पड़ रहा हैं.