नई दिल्ली: बाबा हरिदास नगर थाने की पुलिस टीम ने एक गाड़ी चोर को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. हेड कांस्टेबल जितेंद्र और कॉन्स्टेबल दिनेश की टीम नजफगढ़ के इंदिरा मार्केट के पास पेट्रोलिंग पर थी. तभी उन्होंने एक युवक को बाइक के साथ संदिग्ध हालत में देखा. जिसके बाद पेट्रोलिंग टीम ने उसे रोका और उसकी चेकिंग की.
चेकिंग में पकड़ी चोरी की बाइक
युवक की पहचान नजफगढ़ निवासी अमित के रूप में हुई. बाइक की चेकिंग में पुलिस को पता लगा कि वो बाइक चोरी की थी. बाइक को निहाल विहार थाना क्षेत्र से चुराया गया था.
पहले से चोरी का केस दर्ज
इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है. डीसीपी द्वारका एन्टो अल्फोंस ने बताया कि आरोपी के नाम पर पहले भी राजौरी गार्डन पुलिस थाने में चोरी का केस दर्ज है.