ETV Bharat / state

खबर का असर: किराड़ी विधानसभा में दुर्गा चौक का नाला बनकर हुआ तैयार - किराड़ी दिल्ली नाला तैयार ईटीवी भारत खबर का असर

किराड़ी विधानसभा के दुर्गा चौक से शीशमहल वाटिका तक आरसीसी का नाला बनकर तैयार हो चुका है. खुला नाला हादसों का कारण बन रहा था. लॉकडाउन की वजह से नाले का निर्माण कार्य बंद हो गया था. वहीं अब इसका निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. लोगों में खुशी है. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.

Durga Chowk's drain is ready  in Kirari Delhi,  water logging problem also ended
शीशमहल वाटिका का नाला
author img

By

Published : Dec 30, 2020, 4:25 PM IST

नई दिल्ली: लॉकडाउन से पहले दुर्गा चौक से शीशमहल वाटिका का नाला बनाया जा रहा था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से नाले का निर्माण कार्य बंद हो गया था. इस खुले नाले में कई लोग गिरकर घायल हो चुके थे. स्थानीय लोगों की मांग थी कि इस नाले को जल्द से जल्द बनाया जाए. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद अब नाले का निर्माण पूरा हो चुका है और स्थानीय लोगों में खुशी है.

शीशमहल वाटिका का नाला

नाला बनने से जलभराव की समस्या भी खत्म हुई

दुकानदार पप्पू कुमार ने बताया नाले का निर्माण कार्य पूरा होने से हम लोग बहुत खुश हैं. कॉलोनी की गली में पानी भर जाता था जिससे मच्छर मलेरिया, डेंगू होने का खतरा बना हुआ था. अब इस नाला बनने से कॉलोनी का पानी निकलेगा. जब सड़कों और गली में पानी नहीं जमा होगा तो लोग बीमारियों से भी बचेंगे. विधायक ऋतुराज ने बहुत बढ़िया काम किया है. दुर्गा चौक से इतवार बाजार रेलवे लाइन तक सड़क बन गई. अब नाला बनने से जलभराव की समस्या भी खत्म हो गई. हम सभी दुकानदार विधायक ऋतुराज का धन्यवाद करते हैं. पिछले 8 महीने से नाले का काम रुका हुआ था. 300 मीटर लंबा नाले का निर्माण हुआ है. एक महीने का समय दिया था, 23 दिन में ही आरसीसी का नाला बनकर तैयार हो गया.

जलभराव से दुकान पर ग्राहक नहीं आता था

दुकानदार संजय कहते हैं कि दुर्गा चौक पर जलभराव से बहुत ज्यादा परेशान रहते थे. जलभराव की वजह से दुकान पर ग्राहक नहीं आता था. ऊपर से कोरोना वायरस और लाॅकडाउन ने दुकानदारी खत्म कर दी. लाॅकडाउन खत्म होने के बाद विधायक ऋतुराज ने सड़क बनवा दी. डेढ़ महीने के बाद नाले का भी निर्माण शुरू कर दिया और आज जलभराव की समस्या खत्म हो चुकी है. हम दुकानदार बहुत खुश हैं.

ये भी पढ़ें:-नजफगढ़: सड़कों पर आवारा जानवरों की वजह से लोग परेशान

विधायक प्रतिनिधि धर्मपाल गुप्ता ने कहा कि हमारे विधायक बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं. नाले के ड्रेनेज में जो लोहे का सरिया लगा है, वो अच्छी क्वालिटी का है. जैसे छत का लेंटर डाला जाता है बिल्कुल वैसा ही नाला बना है. किराड़ी के दुर्गा चौक की समस्या को देखते हुए नाला और सड़क तो बन चुकी है. जलभराव की समस्या भी खत्म हो चुकी है. किराड़ी में कई जगह जलभराव की समस्या काफी हद तक दूर हो चुकी है. सीवर का प्रोजेक्ट भी चालू हो चुका है. इससे कुछ सालों में किराड़ी से हमेशा के लिए जलभराव की समस्या दूर हो जाएगी.

नई दिल्ली: लॉकडाउन से पहले दुर्गा चौक से शीशमहल वाटिका का नाला बनाया जा रहा था. लेकिन लॉकडाउन की वजह से नाले का निर्माण कार्य बंद हो गया था. इस खुले नाले में कई लोग गिरकर घायल हो चुके थे. स्थानीय लोगों की मांग थी कि इस नाले को जल्द से जल्द बनाया जाए. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया, जिसके बाद अब नाले का निर्माण पूरा हो चुका है और स्थानीय लोगों में खुशी है.

शीशमहल वाटिका का नाला

नाला बनने से जलभराव की समस्या भी खत्म हुई

दुकानदार पप्पू कुमार ने बताया नाले का निर्माण कार्य पूरा होने से हम लोग बहुत खुश हैं. कॉलोनी की गली में पानी भर जाता था जिससे मच्छर मलेरिया, डेंगू होने का खतरा बना हुआ था. अब इस नाला बनने से कॉलोनी का पानी निकलेगा. जब सड़कों और गली में पानी नहीं जमा होगा तो लोग बीमारियों से भी बचेंगे. विधायक ऋतुराज ने बहुत बढ़िया काम किया है. दुर्गा चौक से इतवार बाजार रेलवे लाइन तक सड़क बन गई. अब नाला बनने से जलभराव की समस्या भी खत्म हो गई. हम सभी दुकानदार विधायक ऋतुराज का धन्यवाद करते हैं. पिछले 8 महीने से नाले का काम रुका हुआ था. 300 मीटर लंबा नाले का निर्माण हुआ है. एक महीने का समय दिया था, 23 दिन में ही आरसीसी का नाला बनकर तैयार हो गया.

जलभराव से दुकान पर ग्राहक नहीं आता था

दुकानदार संजय कहते हैं कि दुर्गा चौक पर जलभराव से बहुत ज्यादा परेशान रहते थे. जलभराव की वजह से दुकान पर ग्राहक नहीं आता था. ऊपर से कोरोना वायरस और लाॅकडाउन ने दुकानदारी खत्म कर दी. लाॅकडाउन खत्म होने के बाद विधायक ऋतुराज ने सड़क बनवा दी. डेढ़ महीने के बाद नाले का भी निर्माण शुरू कर दिया और आज जलभराव की समस्या खत्म हो चुकी है. हम दुकानदार बहुत खुश हैं.

ये भी पढ़ें:-नजफगढ़: सड़कों पर आवारा जानवरों की वजह से लोग परेशान

विधायक प्रतिनिधि धर्मपाल गुप्ता ने कहा कि हमारे विधायक बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं. नाले के ड्रेनेज में जो लोहे का सरिया लगा है, वो अच्छी क्वालिटी का है. जैसे छत का लेंटर डाला जाता है बिल्कुल वैसा ही नाला बना है. किराड़ी के दुर्गा चौक की समस्या को देखते हुए नाला और सड़क तो बन चुकी है. जलभराव की समस्या भी खत्म हो चुकी है. किराड़ी में कई जगह जलभराव की समस्या काफी हद तक दूर हो चुकी है. सीवर का प्रोजेक्ट भी चालू हो चुका है. इससे कुछ सालों में किराड़ी से हमेशा के लिए जलभराव की समस्या दूर हो जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.