नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के विकासपुरी विधानसभा के विकास नगर इलाके में मामूली बारिश के चलते ही भीषण जलभराव की स्थिति बन गई और सड़कें तालाब में तब्दील हो गई.
लोगों के मुताबिक विकासपुरी विधानसभा के विकास नगर इलाके की लगभग सभी सड़कें ऐसी ही स्थिति में है, जो बदहाली के चलते जरा-सी बारिश से ही यह सड़के जलमग्न हो जाती हैं और सड़कों पर लगभग 2 फीट ऊंचा पानी भर जाता है.
वहीं इस जलभराव का कारण इलाके में टूटी हुई नालियां और सड़कें हैं. जहां नालियों की निकासी ना होने की वजह से बारिश का पानी सड़कों पर जमा हो जाता है और सड़कें तालाब में तब्दील हो जाती है. ऐसे में इन सड़कों से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो जाता है.
इसी सड़क से निकलते हैं जनप्रतिनिधि
स्थानीय लोगों के मुताबिक विकासनगर के शिव मंदिर रोड से स्थानीय आप पार्टी के विधायक महेंद्र यादव व स्थानीय आप पार्टी निगम पार्षद अशोक सैनी रोजाना निकलते हैं. वहीं इसी रोड पर आम आदमी पार्टी नेता व केशवपुर मंडी अध्यक्ष राधेश्याम का निवास स्थान भी है. उसके बावजूद भी यह रोड बदहाली के आंसु रो रहा है.
स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि लंबे समय से सड़क और नालियों की शिकायत स्थानीय जनप्रतिनिधियों और विभागों से कर चुके हैं लेकिन उसके बावजूद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसका नतीजा ये है की जरा सी बारिश के चलते सड़क जलमग्न हो गई.