ETV Bharat / state

सिख धर्म प्रतीक चिह्न: दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका ने कहा- धार्मिक मामले में सख्ती जरूरी

DSGMC president Harmeet Singh Kalka: दिल्ली के गांधीनगर के एक दुकानदार ने महिलाओं के अंडरगारमेंट पर एक समुदाय का सिम्बल को छाप दिया था, जिसको लेकर दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है.

हरमीत सिंह कालका
हरमीत सिंह कालका
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 1, 2023, 4:48 PM IST

हरमीत सिंह कालका

नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे बड़े कपड़े के बाजार गांधीनगर में धर्म के प्रतीक चिह्न को महिला अंडरगारमेंट पर छापने के बाद हुए बवाल मामले में दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अकाल तख्त साहिब को भी सख्ती दिखानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के धार्मिक चिह्न के गलत इस्तेमाल को लेकर सरकार को सख्त होने की जरूरत है.

कालका ने कहा कि ऐसे आपत्तिजनक चीजों को बेचने वालों के साथ-साथ उसे खरीदने वाले पर भी मामला दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बात के तह तक जाने की जरूरत है. यह कपड़ा जहां से बनकर आया वहां कौन लोग इसके पीछे हैं? क्या यह कोई साजिश तो नहीं है? इस बात की भी जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहब से भी वह मांग करेंगे कि इसमें कोई न कोई रूल आए, ताकि ऐसी घटना पर रोक लगाया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार से भी इस मामले में बात कर रहे हैं, ताकि ऐसी गलती करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित किया जाए.

बता दें, दिल्ली के थोक गांधीनगर बाजार में एक व्यापारी को धार्मिक चिह्न के साथ महिलाओं के अंडरगारमेंट्स बेचते हुए पाया गया. जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया, तो दुकानदार ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया. कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

हरमीत सिंह कालका

नई दिल्ली: दिल्ली के सबसे बड़े कपड़े के बाजार गांधीनगर में धर्म के प्रतीक चिह्न को महिला अंडरगारमेंट पर छापने के बाद हुए बवाल मामले में दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में अकाल तख्त साहिब को भी सख्ती दिखानी चाहिए. साथ ही उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म के धार्मिक चिह्न के गलत इस्तेमाल को लेकर सरकार को सख्त होने की जरूरत है.

कालका ने कहा कि ऐसे आपत्तिजनक चीजों को बेचने वालों के साथ-साथ उसे खरीदने वाले पर भी मामला दर्ज होना चाहिए. उन्होंने कहा कि इस बात के तह तक जाने की जरूरत है. यह कपड़ा जहां से बनकर आया वहां कौन लोग इसके पीछे हैं? क्या यह कोई साजिश तो नहीं है? इस बात की भी जांच होनी चाहिए.

उन्होंने कहा कि अकाल तख्त साहब से भी वह मांग करेंगे कि इसमें कोई न कोई रूल आए, ताकि ऐसी घटना पर रोक लगाया जा सके. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार से भी इस मामले में बात कर रहे हैं, ताकि ऐसी गलती करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त सजा सुनिश्चित किया जाए.

बता दें, दिल्ली के थोक गांधीनगर बाजार में एक व्यापारी को धार्मिक चिह्न के साथ महिलाओं के अंडरगारमेंट्स बेचते हुए पाया गया. जब स्थानीय लोगों ने विरोध किया, तो दुकानदार ने कथित तौर पर उनके साथ दुर्व्यवहार किया. कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद आरोपी को हिरासत में ले लिया गया और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.