ETV Bharat / state

दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद ने की समीक्षा बैठक

दिल्ली सरकार के समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद (Delhi Social Welfare Minister Rajkumar Anand) ने शुक्रवार को समीक्षा बैठक की, जिसमें विभागीय योजनाओं के प्रति जनता को जागरूक करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए. उन्होंने अधिकारियों को जनहित की नई योजनाएं बनाने के भी निर्देश दिए.

http://10.10.50.70:6060/reg-lowres/16-December-2022/dl-wd-01-delhigovtministermeeting-vis-dl10013_16122022185140_1612f_1671196900_126.png
17227335
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 10:22 PM IST

नई दिल्लीः समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर जनता में जागरुकता के उद्देश्य से समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद (Delhi Social Welfare Minister Rajkumar Anand) ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग अपने विभिन्न योजनाओं के प्रति दिल्ली वालों को जागरूक करेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. शुक्रवार को इस संबंध में समाज कल्याण मंत्री ने विभाग की अलग-अलग योजनाओं का जायजा लिया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नई योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए ताकि स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की तरह अब समाज कल्याण विभाग भी अपनी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन को लेकर जाना जाए.

राजकुमार आनंद ने कहा कि हम सभी को विभाग की अड़चनों को दूर कर इन योजनाओं को गति देनी होगी और सभी को साथ मिलकर विभाग के काम को आगे बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार पूरी ईमानदारी और मेहनत से जनहित के काम कर रही है, इसलिए लोगों से जुड़ी योजनाओं के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने विभाग के कैपिटल प्रोजेक्ट से लेकर उसका बजट और खर्च के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने विभाग की सभी योजनाओं के साथ-साथ ओल्ड एज होम्स में दी जाने वाली सुविधाएं की भी जानकारी ली. आनंद ने कहा कि विभाग को नई योजनाओं पर भी काम करने की जरूरत है जिससे समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा दिल्ली वाले तक फायदा पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः AIIMS के सर्वर पर साइबर अटैक के बाद सभी डाटा रिकवर हो गए, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

उन्होंने ओल्ड एज और अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया. साथ ही समय से पेंशन जारी करने का निर्देश भी दिया. इस दौरान विभाग के सचिव और डायरेक्टर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. समाज कल्याण मंत्री ने विभाग में आने वाली अड़चनों को दूर कर सभी को साथ लेकर विभागीय काम को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.

नई दिल्लीः समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं को लेकर जनता में जागरुकता के उद्देश्य से समाज कल्याण मंत्री राजकुमार आनंद (Delhi Social Welfare Minister Rajkumar Anand) ने समीक्षा बैठक की. उन्होंने कहा कि समाज कल्याण विभाग अपने विभिन्न योजनाओं के प्रति दिल्ली वालों को जागरूक करेगी ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इन योजनाओं का लाभ उठा सकें. शुक्रवार को इस संबंध में समाज कल्याण मंत्री ने विभाग की अलग-अलग योजनाओं का जायजा लिया और संबंधित विभाग के अधिकारियों को नई योजना तैयार करने के निर्देश भी दिए ताकि स्वास्थ्य और शिक्षा विभाग की तरह अब समाज कल्याण विभाग भी अपनी योजनाओं के सफल कार्यान्वयन को लेकर जाना जाए.

राजकुमार आनंद ने कहा कि हम सभी को विभाग की अड़चनों को दूर कर इन योजनाओं को गति देनी होगी और सभी को साथ मिलकर विभाग के काम को आगे बढ़ाना होगा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के कुशल नेतृत्व में दिल्ली सरकार पूरी ईमानदारी और मेहनत से जनहित के काम कर रही है, इसलिए लोगों से जुड़ी योजनाओं के मामले में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

उन्होंने विभाग के कैपिटल प्रोजेक्ट से लेकर उसका बजट और खर्च के बारे में भी जानकारी ली. साथ ही उन्होंने विभाग की सभी योजनाओं के साथ-साथ ओल्ड एज होम्स में दी जाने वाली सुविधाएं की भी जानकारी ली. आनंद ने कहा कि विभाग को नई योजनाओं पर भी काम करने की जरूरत है जिससे समाज कल्याण विभाग की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा दिल्ली वाले तक फायदा पहुंचे.

ये भी पढ़ेंः AIIMS के सर्वर पर साइबर अटैक के बाद सभी डाटा रिकवर हो गए, सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

उन्होंने ओल्ड एज और अन्य पेंशन योजनाओं का लाभ ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचाने पर जोर दिया. साथ ही समय से पेंशन जारी करने का निर्देश भी दिया. इस दौरान विभाग के सचिव और डायरेक्टर सहित सभी वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे. समाज कल्याण मंत्री ने विभाग में आने वाली अड़चनों को दूर कर सभी को साथ लेकर विभागीय काम को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.