ETV Bharat / state

नए साल के जश्न में न हो खलल, दिल्ली पुलिस ने किए सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम - Delhi Police campaign against Duncan Drive

नए साल को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा के पुख्ते इंतजाम किए हैं. विशेषकर अलग-अलग व्यस्ततम मार्गों पर बैरिकेडिंग लगाकर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. वेस्ट जिले में भी पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया है. ड्रंकन ड्राइव के खिलाफ भी पुलिस ने गश्ती शुरू कर दी है. (Delhi Police made elaborate security arrangements for New Year)

17364328
17364328
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 10:56 PM IST

नए साल को लेकर दिल्ली पुलिस का बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान

नई दिल्लीः नए साल के आगमन और जश्न की तैयारियों के बीच सड़कों पर गाड़ियों की संख्या भी बढ़ी हुई और अधिकतर लोग अपने परिवार के साथ जश्न मनाने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में सड़कों पर सुरक्षा को लेकर वेस्ट जिले के अलग-अलग इलाके में पुलिस की मुस्तैदी पूरी तरह से दिखाई दे रही है. मुख्य नजफगढ़ रोड पर सबसे अधिक गाड़ियों की आवाजाही रहती है. वहां शाम से ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर गाड़ियों की चेकिंग करनी शुरू कर दी. इसके अलावा आसपास के मॉल के अंदर और बाहर भी पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. (Delhi Police made elaborate security arrangements for New Year)

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल अलग-अलग थाना इलाके में जाकर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेते दिखे. तिलक नगर थाना इलाके में मुख्य सड़क पर पुलिस टीम बैरिकेड लगाकर आने जाने वाले संदिग्ध वाहन चालकों को रोककर गाड़ियों की तलाशी लेती दिख रही है. साफ तौर पर पुलिस की कोशिश है कि नए साल के आगमन के जश्न के बीच किसी तरह की घटना को अपराधी अंजाम देने में सफल न हो.

जिले के डीसीपी का कहना है कि जिले के तमाम मॉल, रेस्टोरेंट, बार में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं, ताकि जश्न में किसी तरह का कोई खलल ना पड़े. उनके अनुसार वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में 70 से अधिक जगहों पर बैरिकेड लगाकर पुलिस वहां से गुजरने वाली संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. साथ ही लोगों पर खास नजर भी रख रही है. इतना ही नहीं रात बढ़ने के साथ ही कई जगहों पर ड्रंकन ड्राइव अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की कि नए साल के आगमन में परिवार के साथ खुशियां मनाएं लेकिन कोई ऐसी गलती ना करें जिससे उन खुशियों में किसे किसी तरह का खलल पड़े.

नए साल को लेकर दिल्ली पुलिस का बैरिकेडिंग कर चेकिंग अभियान

नई दिल्लीः नए साल के आगमन और जश्न की तैयारियों के बीच सड़कों पर गाड़ियों की संख्या भी बढ़ी हुई और अधिकतर लोग अपने परिवार के साथ जश्न मनाने के लिए घर से बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में सड़कों पर सुरक्षा को लेकर वेस्ट जिले के अलग-अलग इलाके में पुलिस की मुस्तैदी पूरी तरह से दिखाई दे रही है. मुख्य नजफगढ़ रोड पर सबसे अधिक गाड़ियों की आवाजाही रहती है. वहां शाम से ही पुलिस ने बैरिकेड लगाकर गाड़ियों की चेकिंग करनी शुरू कर दी. इसके अलावा आसपास के मॉल के अंदर और बाहर भी पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. (Delhi Police made elaborate security arrangements for New Year)

वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल अलग-अलग थाना इलाके में जाकर सुरक्षा इंतजाम का जायजा लेते दिखे. तिलक नगर थाना इलाके में मुख्य सड़क पर पुलिस टीम बैरिकेड लगाकर आने जाने वाले संदिग्ध वाहन चालकों को रोककर गाड़ियों की तलाशी लेती दिख रही है. साफ तौर पर पुलिस की कोशिश है कि नए साल के आगमन के जश्न के बीच किसी तरह की घटना को अपराधी अंजाम देने में सफल न हो.

जिले के डीसीपी का कहना है कि जिले के तमाम मॉल, रेस्टोरेंट, बार में सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं, ताकि जश्न में किसी तरह का कोई खलल ना पड़े. उनके अनुसार वेस्ट जिले के अलग-अलग थाना इलाके में 70 से अधिक जगहों पर बैरिकेड लगाकर पुलिस वहां से गुजरने वाली संदिग्ध गाड़ियों की चेकिंग कर रही है. साथ ही लोगों पर खास नजर भी रख रही है. इतना ही नहीं रात बढ़ने के साथ ही कई जगहों पर ड्रंकन ड्राइव अभियान भी चलाया जा रहा है. इसके अलावा उन्होंने लोगों से अपील की कि नए साल के आगमन में परिवार के साथ खुशियां मनाएं लेकिन कोई ऐसी गलती ना करें जिससे उन खुशियों में किसे किसी तरह का खलल पड़े.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.