नई दिल्लीः पश्चिमी दिल्ली के पंजाबी बाग में एक बार फिर रफ्तार का कहर देखने को मिला. इस रफ्तार के कहर ने दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर की जान ले ली. हादसा पंजाबी बाग इलाके के मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास रविवार सुबह हुआ, जिसमें दिल्ली पुलिस में तैनात इंस्पेक्टर जगबीर सिंह की मौत हो गई.
दरअसल, तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें वह बुरी तरह घायल हो गए. वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार जगबीर सिंह रोहतक रोड से जा रहे थे और उनकी गाड़ी में कुछ तकनीकी खराबी आई, जिसके बाद वह कार से बाहर आ गए. कार का ड्राइवर कार में बैठा हुआ था. इसी दौरान तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से आकर कार में टक्कर मार दी. इसकी चपेट में जगबीर सिंह आ गए.
-
मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास रोहतक रोड पर एक कार को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर की मृत्यु हो गई। कार कुछ यांत्रिक समस्या के कारण रुक गई थी और मृतक बाहर खड़ा था जब उसकी कार को ट्रक ने टक्कर मारी। मृतक की पहचान दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर… pic.twitter.com/SUgSbvRvK0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास रोहतक रोड पर एक कार को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर की मृत्यु हो गई। कार कुछ यांत्रिक समस्या के कारण रुक गई थी और मृतक बाहर खड़ा था जब उसकी कार को ट्रक ने टक्कर मारी। मृतक की पहचान दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर… pic.twitter.com/SUgSbvRvK0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2023मादीपुर मेट्रो स्टेशन के पास रोहतक रोड पर एक कार को पीछे से एक ट्रक ने टक्कर मार दी, जिससे दिल्ली पुलिस के एक इंस्पेक्टर की मृत्यु हो गई। कार कुछ यांत्रिक समस्या के कारण रुक गई थी और मृतक बाहर खड़ा था जब उसकी कार को ट्रक ने टक्कर मारी। मृतक की पहचान दिल्ली पुलिस के इंस्पेक्टर… pic.twitter.com/SUgSbvRvK0
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 30, 2023
मिली जानकारी के अनुसार इंस्पेक्टर जगबीर सिंह इन दिनों सिक्योरिटी यूनिट में पोस्टेड थे. घटना के बाद ट्रक ड्राइवर ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है और ट्रक ड्राइवर की तलाश कर रही है. हालांकि इस बात का पता भी नहीं चल पाया है कि वह अपनी ड्यूटी खत्म कर जा रहे थे या फिर कहीं और. फिलहाल डेड बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए संजय गांधी अस्पताल में रखवा दिया गया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है और इस बात का भी पता लगा रही है ट्रक किसका था और ड्राइवर के गिरफ्तारी के भी सारे प्रयास किए जा रहे हैं. इस घटना से दिल्ली पुलिस में शोक की लहर फैल गई है.
ये भी पढे़ंः
Crime In Delhi: पेड़ से लटका मिला महिला का शव, हत्या या आत्महत्या के फेर में उलझी पुलिस
Greater Noida Crime: दबंगों ने गाड़ी टच होने पर घर में घुसकर लाठी-डंडों से की मारपीट, दो घायल
Delhi Crime: जिम ट्रेनर की दबंगों ने की पिटाई, पुलिस बना रही पीड़ित पर समझौता का दबाव