नई दिल्ली: आउटर डिस्ट्रिक्ट के नांगलोई थाने की पुलिस टीम ने दो ऐसे वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है, जो पिस्टल की नोक पर लोगों से लूटपाट और वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे.
आउटर डीसीपी डॉ. अकोन के मुताबिक पकड़े गए दोनों आरोपी का नाम प्रवीण उर्फ बबलू और नरेंद्र उर्फ चिंटू है, जो नांगलोई के प्रेम विहार के निवासी हैं. डीसीपी ने बताया कि सूरजमल मेट्रो स्टेशन के पास एसएसओ वीएन झा की देखरेख में हेड कांस्टेबल वीरेंदर, कॉन्स्टेबल विश्वास और संदीप पेट्रोलिंग कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने पीरागढ़ी की तरफ से दो स्कूटी सवारों को आते हुए देखा. पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया, जिसपर दोनों ने वहां से फरार होने की कोशिश की.
बरामद हुई कंट्रीमेड पिस्टल और चोरी की स्कूटी
पुलिस टीम ने बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया और उनकी जांच की. जांच के दौरान पुलिस ने इनके पास से एक कंट्रीमेड पिस्टल बरामद की और जिप नेट के जरिए पता लगाया की ये स्कूटी पश्चिम विहार इलाके से चुराई गई है. पूछताछ के दौरान पुलिस ने आरोपियों से चोरी की एक बाइक भी बरामद की. पुलिस ने दोनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट और चोरी का मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.