नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के नारकॉटिक्स स्क्वाड की पुलिस टीम ने ड्रग की सप्लाई करने वाले अफ्रीकन मूल के एक ड्रग तस्कर को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस टीम ने इसके पास 860 ग्राम हेरोइन भी बरामद की है, जिसकी कीमत लगभग 80 लाख बताई जा रही है.
डीसीपी वेस्ट दीपक पुरोहित के अनुसार पकड़े गए तस्कर का नाम सोलोमन है. डीसीपी ने बताया की पुलिस को सूचना मिली थी की, यह जनकपुरी स्थित पोसंगीपुर गांव के डीडीए पार्क के पास ड्रंग सप्लाई करने के लिए आने वाला है.
जिसके बाद ऑपरेशन सेल के एसीपी की देखरेख में एएसआई राजेंद्र, विजेंद्र, हेड कांस्टेबल संजय की टीम ने जनकपुरी डीडीए पार्क के पास ट्रैप लगाकर उसके आने का इंतज़ार किया. और जैसे ही वह आया, पुलिस टीम ने तुरंत उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर उसकी स्कूटी की डिक्की से 860 ग्राम हेरोइन बरामद कर लिया.
NDPS एक्ट के दर्ज किया मामला
पुलिस ने इसके खिलाफ जनकपुरी थाने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज़ कर लिया. साथ ही पुलिस अभी भी इस मामले में आगे की छानबीन कर, ड्रग तस्करी के गिरोह का खुलासा करने की कोशिश कर रही है.