नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के हरी नगर चौकी पुलिस ने दो ऐसे शातिर स्नैचर को गिरफ्तार किया है जो सिर्फ सोने की चैन की स्नैचिंग किया करते थे. यह दोनों मंगोलपुरी के रहने वाले हैं और वारदात वेस्ट दिल्ली इलाके में करते थे. इनकी गिरफ्तारी यूपी के ऋषिकेश से हुई है. हालांकि आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद, इनके पास से कोई चेन बरामद नहीं हुई है और पुलिस लगातार इनसे पूछताछ कर रही है.
डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार, स्कूटी सवार दोन बदमाशों ने एक राहगीर से सोने की चेन स्नैचिंग की थी, जिसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. इसके लिए चौकी इंचार्ज एसआई सचिन, हेड कॉन्स्टेबल राजकुमार, हेड कॉस्टेबल राहुल, हेड कॉस्टेबल गणपत और हेड कॉन्स्टेबल विजयपाल की टीम बनाई गई. टीम ने घटनास्थल के आसपास और उनके भागने के रास्ते के तमाम सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला. इस दौरान पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज में स्कूटी सवार बदमाश दिखे.
यह भी पढ़ें-विकासपुरी पुलिस ने दो ऑटो लिफ्टर्स को किया गिरफ्तार
स्कूटी का नंबर पता करने के बाद वह स्कूटी मंगोलपुरी इलाके से चोरी की निकली. इसके बाद पुलिस उसी इलाके में आरोपी की फोटो लेकर लोगों से पूछताछ करने में जुट गई. मामले में आरोपियों की पहचान मंगोलपुरी निवासी राहुल और साजिद के रूप में हुई. इसके बाद टीम ने कई जगह छापेमारी की लेकिन बाद में लोकल इनफॉर्मर की मदद से दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी ऋषिकेश के बस स्टॉप से कर ली गई. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, साजिद पर पहले से 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि दूसरे आरोपी राहुल पर 3 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने इनके कब्जे से वारदात में शामिल स्कूटी बरामद कर ली है और इनसे पूछताछ कर यह पता लगाने में जुटी है कि ये लोग छीनी गई सोने की चेन कहां और किसे बेचा करते थे.
यह भी पढ़ें-बुजुर्गों से धोखाधड़ी करने वाला जालसाज गिरफ्तार, मदद के बहाने करता था ठगी