ETV Bharat / state

MCD Review meeting: शैली ओबेराय ने की समीक्षा बैठक, भ्रष्टाचार पर MCD अधिकारियों को दी कड़ी चेतावनी - MCD Review meeting

दिल्ली नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर शैली ओबेराय ने वेस्ट जोन के अधिकारियों व पार्षदों के साथ मीटिंग की है. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा है. साथ ही उन्होंने अधिकारियों व पार्षदों से कहा कि दिल्ली की जनता की समस्याओं का समाधान करना हमारी पहली प्राथमिकता है.

शैली ओबेराय ने की समीक्षा बैठक
शैली ओबेराय ने की समीक्षा बैठक
author img

By

Published : Mar 10, 2023, 10:47 AM IST

नई दिल्ली: एमसीडी मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने वेस्ट जोन के निगम पार्षदों के साथ मीटिंग की और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर ने हर जोन में स्कूल, कम्युनिटी सेंटर, पार्क, अस्पताल, सड़कें और नालों के हालात की समीक्षा की. मेयर को अलग-अलग इलाके के पार्षदों द्वारा कुछ समस्याओं के बारे में भी बताया गया.

शैली ओबेराय ने अधिकारियों व पार्षदों के साथ की बैठक: मीटिंग में पार्षदों ने कहा कि पार्कों के पंप खराब हैं, पंप सही करने के बावजूद दो-तीन दिन में खराब हो जाते हैं. कूड़े वाली गाड़ी कूड़ा उठाने नहीं आती है. पार्षदों द्वारा ऐसा कहने के बाद मेयर ने निर्देश दिए कि इन समस्याओं का समाधान करने के लिए डीसी अलग-अलग इलाके का दौरा करेंगे और इसकी हर महीने समीक्षा बैठक होगी. शैली ओबेरॉय ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य स्थानीय मुद्दों को समझना, पार्षद द्वारा अलग-अलग समस्याओं को उठाना और उनका सामूहिक रूप से निवारण करना है.

उन्होंने एमसीडी के जोनल अधिकारियों को भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा है. साथ ही अधिकारियों को समस्याओं के तत्कालीन और दीर्घकालीन समाधान बताने के लिए कहा है. उन्होंने अधिकारियों और पार्षदों से कहा कि क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए एक दूसरे का सहयोग बहुत जरूरी है और पार्षदों को भी लोगों की समस्याएं जानने के लिए अपने वार्ड का लगातार दौरा करना चाहिए. मेयर द्वारा अधिकारियों को जॉन में मौजूद सफाई कर्मचारियों की रिपोर्ट पेश करने के भी निर्देश दिए है.

मेयर शैली ओबरॉय ने शिक्षा विभाग और पार्किंग से जुड़े मुद्दे पर अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके द्वारा किए जा रहे कामों का जायजा लिया. दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि सभी निगम विद्यालय में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे. साथ ही निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों के लिए आया की भी नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए है.

महापौर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा स्थापित विश्वस्तरीय शिक्षा मोडल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे क्रांतिकारी बदलाव से प्रेरणा लेते हुए निगम के स्कूल में सुधार शुरू करें. इसके बाद मेयर ने पार्किंग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर कामकाज का ब्यौरा लिया.

ये भी पढ़ें: AAP vs BJP poster war: दिल्ली BJP ने जारी किया नया पोस्टर, अरविंद केजरीवाल को बताया घोटालों का सरगना

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एमसीडी के पास 366 पार्किंग स्थल है, जिनमें से 312 जगहों पर पार्किंग वर्तमान में चल रही है, जबकि बाकी जगह खाली है और 67 जगहों के लिए प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा विभाग ने 171 मिल्क बूथ स्थापित करने संबंधी अनुमति प्रदान की, जिसमें से 41 मिल्क बूथ परिचालन में है. साथ ही यह जानकारी भी सामने आई इस बार विभाग ने लगभग 285.92 करोड रुपए राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है, जिसमें 9 मार्च 2023 तक 189.89 करोड़ों प्राप्त किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: BJP to Protest Today: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर आज बीजेपी भरेगी हुंकार, आप ऑफिस के पास करेगी प्रदर्शन

नई दिल्ली: एमसीडी मेयर डॉ शैली ओबरॉय ने वेस्ट जोन के निगम पार्षदों के साथ मीटिंग की और अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान नगर निगम की नवनिर्वाचित मेयर ने हर जोन में स्कूल, कम्युनिटी सेंटर, पार्क, अस्पताल, सड़कें और नालों के हालात की समीक्षा की. मेयर को अलग-अलग इलाके के पार्षदों द्वारा कुछ समस्याओं के बारे में भी बताया गया.

शैली ओबेराय ने अधिकारियों व पार्षदों के साथ की बैठक: मीटिंग में पार्षदों ने कहा कि पार्कों के पंप खराब हैं, पंप सही करने के बावजूद दो-तीन दिन में खराब हो जाते हैं. कूड़े वाली गाड़ी कूड़ा उठाने नहीं आती है. पार्षदों द्वारा ऐसा कहने के बाद मेयर ने निर्देश दिए कि इन समस्याओं का समाधान करने के लिए डीसी अलग-अलग इलाके का दौरा करेंगे और इसकी हर महीने समीक्षा बैठक होगी. शैली ओबेरॉय ने कहा कि इस बैठक का उद्देश्य स्थानीय मुद्दों को समझना, पार्षद द्वारा अलग-अलग समस्याओं को उठाना और उनका सामूहिक रूप से निवारण करना है.

उन्होंने एमसीडी के जोनल अधिकारियों को भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाने को कहा है. साथ ही अधिकारियों को समस्याओं के तत्कालीन और दीर्घकालीन समाधान बताने के लिए कहा है. उन्होंने अधिकारियों और पार्षदों से कहा कि क्षेत्र के बेहतर विकास के लिए एक दूसरे का सहयोग बहुत जरूरी है और पार्षदों को भी लोगों की समस्याएं जानने के लिए अपने वार्ड का लगातार दौरा करना चाहिए. मेयर द्वारा अधिकारियों को जॉन में मौजूद सफाई कर्मचारियों की रिपोर्ट पेश करने के भी निर्देश दिए है.

मेयर शैली ओबरॉय ने शिक्षा विभाग और पार्किंग से जुड़े मुद्दे पर अधिकारियों के साथ बैठक कर उनके द्वारा किए जा रहे कामों का जायजा लिया. दिल्ली नगर निगम के शिक्षा विभाग के अधिकारियों को यह निर्देश दिए गए कि सभी निगम विद्यालय में छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा गार्ड तैनात किए जाएंगे. साथ ही निगम विद्यालयों में पढ़ने वाले छोटे बच्चों के लिए आया की भी नियुक्ति करने के निर्देश दिए गए है.

महापौर ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा स्थापित विश्वस्तरीय शिक्षा मोडल द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे क्रांतिकारी बदलाव से प्रेरणा लेते हुए निगम के स्कूल में सुधार शुरू करें. इसके बाद मेयर ने पार्किंग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर कामकाज का ब्यौरा लिया.

ये भी पढ़ें: AAP vs BJP poster war: दिल्ली BJP ने जारी किया नया पोस्टर, अरविंद केजरीवाल को बताया घोटालों का सरगना

विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार एमसीडी के पास 366 पार्किंग स्थल है, जिनमें से 312 जगहों पर पार्किंग वर्तमान में चल रही है, जबकि बाकी जगह खाली है और 67 जगहों के लिए प्रक्रिया चल रही है. इसके अलावा विभाग ने 171 मिल्क बूथ स्थापित करने संबंधी अनुमति प्रदान की, जिसमें से 41 मिल्क बूथ परिचालन में है. साथ ही यह जानकारी भी सामने आई इस बार विभाग ने लगभग 285.92 करोड रुपए राजस्व प्राप्ति का लक्ष्य रखा है, जिसमें 9 मार्च 2023 तक 189.89 करोड़ों प्राप्त किया जा चुका है.

ये भी पढ़ें: BJP to Protest Today: अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे को लेकर आज बीजेपी भरेगी हुंकार, आप ऑफिस के पास करेगी प्रदर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.