नई दिल्ली: वेस्ट जिला पुलिस ने अवैध रूप से शराब की तस्करी करने वालों के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत 17 अगस्त तक दर्जन भर शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके पास से तीन हजार से अधिक शराब की बोतलें बरामद की गई हैं, जिसमें देसी शराब के साथ-साथ ब्रांडेड शराब भी शामिल है.
वेस्ट जिले के डीसीपी विचित्र वीर से मिली जानकारी के अनुसार शराब तस्करों के पास से अलग-अलग ब्रांड की 3000 बोतलें बरामद की गई हैं. डीसीपीके अनुसार अवैध शराब तस्करी के खिलाफ चलाए गए अभियान में अब तक कुल दर्जन पर आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है. इनमें से तिलक नगर थाना इलाके से दो शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया था. उनके पास से व्हिस्की की 18 बोतलें, 500 बियर केन और 1500 अवध शराब के क्वार्टर बरामद किए गए हैं.
ये भी पढ़ें: Delhi Police: एंटी नारकोटिक्स टीम ने शराब तस्कर को दबोचा, 1400 क्वार्टर शराब बरामद
जबकि मायापुरी इलाके में दो आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ उनके कब्जे से 380 क्वार्टर बरामद किया गया. नारायण इलाके में एक शराब तस्कर की गिरफ्तारी के साथ उसके पास से 90 क्वार्टर शराब बरामद की गई, जबकि इंद्रपुरी इलाके से भी दो शराब तस्कर के गिरफ्तारी के साथ-साथ उनके कब्जे से 140 क्वार्टर शराब बरामद हुई. वहीं पंजाबी बाग, कीर्ति नगर, राजौरी गार्डन, हरी नगर,विकासपुरी थाना इलाके से एक-एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया गया है. और उनके पास से भी काफी मात्रा में अवैध शराब बरामद की गई. ख्याला इलाके में दो शराब तस्कर की गिरफ्तारी के साथ-साथ उनके पास से 200 क्वार्टर अवैध शराब बरामद की गई.
ये भी पढ़ें: एएटीएस ने बाबरपुर इलाके से शराब तस्कर को किया गिरफ्तार, भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद