ETV Bharat / state

भाजपा और आप दोनों पार्टियां गरीबों की दुश्मन बन गई हैं : अनिल चौधरी

नारायणा इंडस्ट्रियल इलाके में नॉर्थ एमसीडी के बुलडोजर ने दर्जन भर से अधिक दुकानों को तोड़ दिया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक उसी दिन इलाके में पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की. अब शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी भी उन लोगों का दर्द जानने पहुंच गए. पढ़ें पूरी खबर....

पीड़ित परिवारों से मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
पीड़ित परिवारों से मिले प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष
author img

By

Published : May 27, 2022, 9:33 PM IST

नई दिल्ली : नारायणा इंडस्ट्रियल इलाके में बीते बुधवार को नॉर्थ एमसीडी के बुलडोजर ने दर्जन भर से अधिक दुकानों को तोड़ दिया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक उसी दिन इलाके में पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की. अब शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी भी उन लोगों का दर्द जानने पहुंच गए. उन्होंने दुकान तोड़ने जाने के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है.

उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार गरीबों का दुश्मन बन चुकी है. दोनों सरकार निर्दयी हो चुकी है. यह अपने भाषणों में और दिए जाने वाले इश्तहारों में बड़ी-बड़ी बातें करती हैं कि किस तरह से गरीबों के हितैषी है. लेकिन सच्चाई यही है कि यह दोनों ही पार्टी गरीबों का दुश्मन बनी हुई है. उन्होंने कहा कि यह कहां की इंसानियत है कि तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान गरीबों के बर्तनों तक को नुकसान पहुंचा जाए. खाने का राशन भी बर्बाद कर दिया गया. उन्हें हटाने से पहले उन्हें बता तो देना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: सात साल बाद मिली 150 बसों के साथ बेशर्म मुख्यमंत्री खिंचवा रहा है फोटो : बीजेपी सांसद

उन्होंने कहा कि एक सरकार है, जो गरीबों को मकान देने की बात कहती है. उन्होंने कहा कि अगर इन्हें हटाना ही था पहले किसी और जगह फिक्स कर देते. यह हैरानी की बात यह है कि यहां के लोगों ने जिस आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा को जिताया. उन्होंने मुड़कर यहां के लोगों का दर्द भी जानना उचित नहीं समझा. लोग ढूंढ रहे हैं कि कहां गए राघव चड्ढा, जिन्हें वोट देकर इन लोगों ने जिताया था. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान टूटे हैं, उनकी लड़ाई लड़ने के लिए वे कोर्ट तक जाएंगे.

उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा में आने वाले चुनाव में इन दोनों पार्टियों को जनता के सवालों का जवाब देना होगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि नारायण सहित अलग-अलग इंडस्ट्रियल इलाके में जो विकास हुआ वह कांग्रेस के समय में ही हुआ और अब तो सरकारों ने इस तरफ ध्यान भी देना बंद कर दिया है.

नई दिल्ली : नारायणा इंडस्ट्रियल इलाके में बीते बुधवार को नॉर्थ एमसीडी के बुलडोजर ने दर्जन भर से अधिक दुकानों को तोड़ दिया था. इसके बाद आम आदमी पार्टी नेता दुर्गेश पाठक उसी दिन इलाके में पहुंचे और पीड़ित दुकानदारों से मुलाकात की. अब शुक्रवार को दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अनिल चौधरी भी उन लोगों का दर्द जानने पहुंच गए. उन्होंने दुकान तोड़ने जाने के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी को निशाने पर लिया है.

उन्होंने कहा कि केन्द्र की भाजपा सरकार और दिल्ली की केजरीवाल सरकार गरीबों का दुश्मन बन चुकी है. दोनों सरकार निर्दयी हो चुकी है. यह अपने भाषणों में और दिए जाने वाले इश्तहारों में बड़ी-बड़ी बातें करती हैं कि किस तरह से गरीबों के हितैषी है. लेकिन सच्चाई यही है कि यह दोनों ही पार्टी गरीबों का दुश्मन बनी हुई है. उन्होंने कहा कि यह कहां की इंसानियत है कि तोड़फोड़ की कार्रवाई के दौरान गरीबों के बर्तनों तक को नुकसान पहुंचा जाए. खाने का राशन भी बर्बाद कर दिया गया. उन्हें हटाने से पहले उन्हें बता तो देना चाहिए था.

ये भी पढ़ें: सात साल बाद मिली 150 बसों के साथ बेशर्म मुख्यमंत्री खिंचवा रहा है फोटो : बीजेपी सांसद

उन्होंने कहा कि एक सरकार है, जो गरीबों को मकान देने की बात कहती है. उन्होंने कहा कि अगर इन्हें हटाना ही था पहले किसी और जगह फिक्स कर देते. यह हैरानी की बात यह है कि यहां के लोगों ने जिस आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा को जिताया. उन्होंने मुड़कर यहां के लोगों का दर्द भी जानना उचित नहीं समझा. लोग ढूंढ रहे हैं कि कहां गए राघव चड्ढा, जिन्हें वोट देकर इन लोगों ने जिताया था. उन्होंने कहा कि जिन लोगों के मकान टूटे हैं, उनकी लड़ाई लड़ने के लिए वे कोर्ट तक जाएंगे.

उन्होंने कहा कि राजेंद्र नगर विधानसभा में आने वाले चुनाव में इन दोनों पार्टियों को जनता के सवालों का जवाब देना होगा. उन्होंने यह भी दावा किया कि नारायण सहित अलग-अलग इंडस्ट्रियल इलाके में जो विकास हुआ वह कांग्रेस के समय में ही हुआ और अब तो सरकारों ने इस तरफ ध्यान भी देना बंद कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.