नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष के रूप में पद संभालने के बाद, वीरेंद्र सचदेवा के तेवर तल्ख हो गए हैं. अध्यक्ष पद संभालने के बाद पहली बार दिल्ली कैंट पहुंचने पर वीरेंद्र सचदेवा ने राहुल गांधी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा है कि कांग्रेस नेता का गांधी नाम भी चुराया हुआ है. यह उनका अपना नाम नहीं है. इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि, उनके पिताजी की कब्र वाराणसी में कहां है सबको पता है. राहुल गांधी को मेरी शुभकामनाएं हैं, अच्छा काम करें. ये बातें उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहीं.
इस वार्ता के दौरान उन्होंने यह भी दावा किया कि 2024 में भाजपा, पिछले लोकसभा चुनाव से भी अधिक सीटें जीतेगी. बता दें कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने के बाद से ही बीजेपी और कांग्रेस के बीच राजनीतिक तकरार बढ़ गई है. दोनों ही पार्टियों की तरफ से एक दूसरे पर निशाना साधा जा रहा है. पिछले दिनों से आम आदमी पार्टी और बीजेपी में भी तकरार तेज हो गई है.
फिलहाल बीजेपी और आदमी पार्टी के बीच जुबानी जंग के साथ पोस्टर वॉर छिड़ा हुआ है और दोनों ही पार्टियों की ओर से एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. वहीं इस बीच दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने राहुल गांधी पर यह नया आरोप लगाकर कांग्रेस को मौका दे दिया है. अब देखना यह होगा कि उनके इस बयान के बाद कांग्रेस की तरफ से क्या प्रतिक्रिया आती है.