ETV Bharat / state

DDA आवासीय योजना 2019: जल्द निकलेगा 10 हजार फ्लैटों के लिए लक्की ड्रॉ - Narela

इस आवासीय योजना में कुल 18000 फ्लैट निकाले गए है. नरेला में लगभग 7500 ईडब्ल्यूएस कोटे के फ्लैट और लगभग आठ हजार एलआइजी फ्लैट निकाले गए है. ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए लगभग दो हजार लोगों ने आवेदन किया है.

डीडीए निकालेगा ड्रा
author img

By

Published : Jul 15, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Jul 15, 2019, 12:49 PM IST

नई दिल्ली: डीडीए की वर्ष 2019 आवासीय योजना में आवेदन करने वाले लोगों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. इस आवासीय योजना के लिए अगले सप्ताह ड्रॉ निकाला जा सकता है. सब ठीक रहा तो आगामी 23 जुलाई को ड्रॉ निकलने की संभावना है.

आवासीय योजना में आवेदन करने वाले लोगों का इंतजार होगा खत्म

वसंत कुंज के फ्लैटों के लिए सबसे अधिक आवेदन
इसमें उन लोगों के नाम की घोषणा की जाएगी, जिन्हें फ्लैट मिलेंगे.18 हजार फ्लैटों के लिए लगभग 50 हजार लोगों ने आवेदन किया है. लेकिन इस ड्रा में लगभग 10 हजार लोगों को ही फ्लैट मिलने का अनुमान है. डीडीए ने अपनी 18000 फ्लैटों की आवासीय योजना बीते 25 मार्च को निकाली थी. इस आवासीय योजना में आवेदन की अंतिम तिथि पहले 10 मई रखी गई थी. इस अवधि के दौरान महज 20 हजार आवेदन ही डीडीए के पास आए थे. इसके बाद अंतिम तारीख को 10 मई से बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया था. इसके बाद आवेदनों की संख्या बढ़ी और लगभग 50000 आवेदन डीडीए के पास आ गए. इनमें से अधिकतर आवेदन वसंत कुंज के फ्लैटों के लिए हैं.

DDA draw out for next week over 2019 housing scheme
डीडीए निकालेगा ड्रा


आवेदकों को मिलेंगे LIG और EWS फ्लैट
इस आवासीय योजना में कुल 18000 फ्लैट निकाले गए है. नरेला में लगभग 7500 ईडब्ल्यूएस कोटे के फ्लैट और लगभग आठ हजार एलआइजी फ्लैट निकाले गए है. ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए लगभग दो हजार लोगों ने आवेदन किया है. माना जा रहा है कि आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को यह फ्लैट मिल जाएंगे. इसकी कीमत भी डीडीए ने घटा दी है. वहीं एलआइजी फ्लैट की बात करें तो इनके लिए भी लगभग 6 हजार आवेदन आये हैं. ऐसे में सभी को एलआइजी फ्लैट मिलना तय माना जा रहा है. इसके बावजूद लगभग दो हजार एलआइजी फ्लैट डीडीए के पास बच जाएंगे.

एमआइजी और एचआईजी के लिए सबसे ज्यादा आवेदन
डीडीए सूत्रों ने बताया कि सबसे ज्यादा आवेदन वसंत कुंज में बने फ्लैटों के लिए आये हैं. नरेला और वसंत कुंज में बने 1500 एमआइजी फ्लैटों के लिए 27 हजार से ज्यादा आवेदन आये हैं. वहीं एचआइजी के 450 फ्लैट के लिए भी 9 हजार से ज्यादा आवेदन डीडीए को मिले हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा MIG और HIG फ्लैट के लिए देखने को मिलेगी.

नई दिल्ली: डीडीए की वर्ष 2019 आवासीय योजना में आवेदन करने वाले लोगों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. इस आवासीय योजना के लिए अगले सप्ताह ड्रॉ निकाला जा सकता है. सब ठीक रहा तो आगामी 23 जुलाई को ड्रॉ निकलने की संभावना है.

आवासीय योजना में आवेदन करने वाले लोगों का इंतजार होगा खत्म

वसंत कुंज के फ्लैटों के लिए सबसे अधिक आवेदन
इसमें उन लोगों के नाम की घोषणा की जाएगी, जिन्हें फ्लैट मिलेंगे.18 हजार फ्लैटों के लिए लगभग 50 हजार लोगों ने आवेदन किया है. लेकिन इस ड्रा में लगभग 10 हजार लोगों को ही फ्लैट मिलने का अनुमान है. डीडीए ने अपनी 18000 फ्लैटों की आवासीय योजना बीते 25 मार्च को निकाली थी. इस आवासीय योजना में आवेदन की अंतिम तिथि पहले 10 मई रखी गई थी. इस अवधि के दौरान महज 20 हजार आवेदन ही डीडीए के पास आए थे. इसके बाद अंतिम तारीख को 10 मई से बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया था. इसके बाद आवेदनों की संख्या बढ़ी और लगभग 50000 आवेदन डीडीए के पास आ गए. इनमें से अधिकतर आवेदन वसंत कुंज के फ्लैटों के लिए हैं.

DDA draw out for next week over 2019 housing scheme
डीडीए निकालेगा ड्रा


आवेदकों को मिलेंगे LIG और EWS फ्लैट
इस आवासीय योजना में कुल 18000 फ्लैट निकाले गए है. नरेला में लगभग 7500 ईडब्ल्यूएस कोटे के फ्लैट और लगभग आठ हजार एलआइजी फ्लैट निकाले गए है. ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए लगभग दो हजार लोगों ने आवेदन किया है. माना जा रहा है कि आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को यह फ्लैट मिल जाएंगे. इसकी कीमत भी डीडीए ने घटा दी है. वहीं एलआइजी फ्लैट की बात करें तो इनके लिए भी लगभग 6 हजार आवेदन आये हैं. ऐसे में सभी को एलआइजी फ्लैट मिलना तय माना जा रहा है. इसके बावजूद लगभग दो हजार एलआइजी फ्लैट डीडीए के पास बच जाएंगे.

एमआइजी और एचआईजी के लिए सबसे ज्यादा आवेदन
डीडीए सूत्रों ने बताया कि सबसे ज्यादा आवेदन वसंत कुंज में बने फ्लैटों के लिए आये हैं. नरेला और वसंत कुंज में बने 1500 एमआइजी फ्लैटों के लिए 27 हजार से ज्यादा आवेदन आये हैं. वहीं एचआइजी के 450 फ्लैट के लिए भी 9 हजार से ज्यादा आवेदन डीडीए को मिले हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा MIG और HIG फ्लैट के लिए देखने को मिलेगी.

Intro:नई दिल्ली
डीडीए की वर्ष 2019 आवासीय योजना में आवेदन करने वाले लोगों का इंतजार खत्म होने जा रहा है. इस आवासीय योजना के लिए अगले सप्ताह ड्रा निकाला जा सकता है. सब ठीक रहा तो आगामी 23 जुलाई को ड्रा निकलने की संभावना है. इसमें उन लोगों के नाम की घोषणा हो जाएगी जिन्हें फ्लैट मिलेंगे. 18 हजार फ्लैटों के लिए लगभग 50 हजार लोगों ने आवेदन किया हुआ है. लेकिन इस ड्रा में लगभग 10 हजार लोगों को ही फ्लैट मिलने का अनुमान है.


Body:जानकारी के अनुसार डीडीए ने अपना 18000 फ्लैटों की आवासीय योजना बीते 25 मार्च को निकाली थी. इस आवासीय योजना में आवेदन की अंतिम तिथि पहले 10 मई रखी गई थी. लेकिन इस अवधि के दौरान महज 20 हजार आवेदन ही डीडीए के पास आए थे. इसके बाद अंतिम तारीख को 10 मई से बढ़ाकर 10 जून कर दिया गया था. इसके बाद आवेदनों की संख्या बढ़ी और लगभग 50000 आवेदन डीडीए के पास आ गए इनमें से अधिकांश आवेदन वसंत कुंज के फ्लैटों के लिए हैं.



सभी आवेदकों को मिलेंगे एलआइजी एवं ईडब्ल्यूएस फ्लैट

इस आवासीय योजना में कुल 18000 फ्लैट निकाले गए थे. नरेला में लगभग 7500 ईडब्ल्यूएस कोटे के फ्लैट एवं लगभग आठ हजार एलआइजी फ्लैट निकाले गए थे. ईडब्ल्यूएस फ्लैटों के लिए लगभग दो हजार लोगों ने आवेदन किया है. इसलिए यह माना जा रहा है कि आवेदन करने वाले सभी आवेदकों को यह फ्लैट मिल जाएंगे. इसकी कीमत भी डीडीए ने घटा दी है. वहीं एलआइजी फ्लैट की बात करें तो इनके लिए भी लगभग 6 हजार आवेदन आये हैं. ऐसे में सभी को एलआइजी फ्लैट मिलना तय माना जा रहा है. इसके बावजूद लगभग दो हजार एलआइजी फ्लैट डीडीए के पास बच जाएंगे.





Conclusion:एमआइजी और एचआईजी के लिए सबसे ज्यादा आवेदन

डीडीए सूत्रों ने बताया कि सबसे ज्यादा आवेदन वसंत कुंज में बने फ्लैटों के लिए आये हैं. नरेला और वसंत कुंज में बने 1500 एमआइजी फ्लैटों के लिए 27 हजार से ज्यादा आवेदन आये हैं. वहीं एचआइजी के 450 फ्लैट के लिए भी 9 हजार से ज्यादा आवेदन डीडीए को मिले हैं. ऐसे में सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा एमआइजी और एचआइजी फ्लैट के लिए आवेदन में देखने को मिलेगी.


Last Updated : Jul 15, 2019, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.