नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में दोस्त से मिलने आये युवक ने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि वह लॉकडाउन में फंस जायेगा और लूट का शिकार होगा. मामला पश्चिमी जिले के तिलक नगर इलाके का है. जहां बदमाशों ने एक युवक के साथ नशीला रूमाल सुंघाकर मोबाइल व हजारों की नकदी लूटपाट की और फरार हो गए.
बिहार का रहने वाला है युवक
जानकारी के अनुसार, कबीर (22 ) मूलत: बिहार का रहने वाला है. वह सैलून की दुकान में काम करता है. पुलिस को दी शिकायत में पीडित ने बताया कि गत 21 मार्च को वह दिल्ली अपने एक दोस्त के पास मिलने आया था. इसी बीच लॉकडाउन हो गया. जिस कारण वह दिल्ली में ही फंस गया.
ऐसे दिया लूट को अंजाम
पीड़ित के मुताबिक देर रात वह दवाई की दुकान में जा रहा था. इसी बीच दो युवक मिले. दोनों उससे बातचीत करने लगे. इसी बीच तीसरा युवक आया और पीड़ित के चेहरे पर रूमाल लगाया. जिससे वह होश खो बैठा. वह बदमाशों के पीछे चलने लगा. कुछ दूर जाकर तीनों युवकों ने पीड़ित की जेब से मोबाइल व हजारों की नकदी निकाल ली उसके बाद तीनों आरोपी फरार हो गए.
पुलिस कर रही मामले की जांच
वही कुछ देर बाद जब पीड़ित को होश आया तो उसे घटना का पता चला. पीड़ित ने फौरन मामले की सूचना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस केस दर्ज कर घटना स्थल के पास की सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. जिससे आरोपियों का पता चल सके.