नई दिल्ली: दिल्ली के इन्द्रलोक इलाके में वर्कक्षित फाउंडेशन के सहयोग से और उत्तरी दिल्ली नगर निगम वार्ड 82 की निगम पार्षद प्रेरणा सिंह ने स्वच्छता अभियान चलाया.
नागरिकों सफाई रखने की अपील
इस दौरान संस्था के युवा कायकर्ताओं ने हाथ में झाडू और कुदाल लेकर पूरे पार्क की सफाई की. इस अवसर पर निगम पार्षद ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने पार्कों की सफाई रखें और ज्यादा से ज्यादा पेड़ लगाकर अपने इलाके को हरा-भरा रखें.
ये भी पढ़ें-छतरपुर एन्क्लेव में पूरी निष्पक्षता से हुए RWA चुनाव
पार्षद ने भाजपा और आप पर साधा निशाना
वहीं निगम पार्षद प्रेरणा सिह ने भाजपा और दिल्ली सरकार पर निशाना साधा और कहा कि बार-बार सफाई कर्मचारियों का हड़ताल पर जाना सरकार की विफलता को दर्शाता है.