नई दिल्ली: द्वारका डीसीपी ऑफिस में लॉकडाउन के बीच जायज कारणों के लिए दिल्ली पुलिस कर्फ्यू पास बना रही है. जिससे लोगों को जरूरी सामान मुहैया करने में कोई परेशानी न आए.
पुलिस के अनुसार कर्फ्यू और धारा 144 के बाद भी लोग बहाने बनाकर सड़कों पर बिना वजह घूमते दिखाई दे रहे हैं, और जब पुलिस उनसे पूछताछ करती है तो ऐसा कोई सीरियस कारण बता देते हैं. जिससे पुलिस को उन्हें छोड़ना पड़ता है.
परमिट पास बनने से कम होगी समस्या
पुलिस ने बताया कि इस पास के बनने से दिल्ली पुलिस कर्मियों को काफी सुविधा होगी. चेकिंग के दौरान पुलिस यह पास देखकर लोगों को बिना किसी सवाल जवाब किए जाने देगी. इससे उनका और पुलिस दोनों का समय बचेगा. जिसके पास परमिट पास नहीं होगा उसे पुलिस बाहर निकलने नहीं देगी और उन पर कानूनी कार्रवाई करेगी.