नई दिल्ली: विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की मंगलवार को अंतिम दिन है. इसीलिए सभी उम्मीदवार आज सुबह से ही नामांकन दाखिल करने की पूरी प्रक्रिया पूरी कर रहे हैं. इतना ही नहीं सभी अपना शक्ति प्रदर्शन करते हुए रैली निकालते हुए नामांकन भरने पहुंच रहे हैं. इसी कड़ी में मोती नगर से कांग्रेस प्रत्याशी रमेश पोपली ने भी अपने समर्थकों के साथ राजौरी गार्डन डीएम ऑफिस पहुंचकर नामांकन दाखिल किया.
'बीजेपी और 'आप' की खोलेंगे पोल'
नामांकन भरने आये रमेश पोपली ने बताया कि इस बार वो पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेंगे, और पिछले 6 सालों से जारी बीजेपी और आप के कारनामों की पोल खोलेंगे.
विपक्षी प्रत्याशी पहले भी जीत चुके है चुनाव
बता दें कि इस जगह रमेश पहली बार चुनाव लड़ रहे है, जबकि उनके विपक्ष में खड़े बीजेपी और आप पार्टी से प्रत्याशी पहले भी इस सीट से चुनाव लड़ कर जीत भी चुके है. हालांकि पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट से कांग्रेस ने राजकुमार मग्गो को उतारा था. जिन्हे मात्र 6,111 वोटों से ही संतुष्ट होना पड़ा था.
नया दांव करेगा कमाल, या होगा वहीं पुराना हाल
अब आने वाले समय में देखना यह होगा कि कांग्रेस का ये दांव कुछ नया कमाल कर पाएगा या इस बार फिर से उसे 7000 का आंकड़ा भी पार करने के लिए काफी कठिनाइयों का समना करना पड़ेगा