घटनास्थल का मुआयना करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने अर्पित पैलेस में लगी भीषण आग की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए गए हैं. इस घटना में कम से कम 17 लोगों की मौत हुई है.
दमकल विभाग से मांगी रिपोर्ट
बता दें कि करोलबाग के अर्पित पैलेस होटल में मंगलवार तड़के आग लग गई थी. मौके पर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने दमकल विभाग से पांच या उससे अधिक मंजिला इमारतों का निरीक्षण करने और एक सप्ताह के भीतर उनके अग्नि सुरक्षा अनुपालन पर एक रिपोर्ट देने को कहा है.