नई दिल्ली: इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -3 पर केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने एक बांग्लादेश के नागरिक को नकली टिकट दिखाकर एयरपोर्ट बिल्डिंग में घुसने के आरोप में पकड़ा है.
सीआईएसएफ के मुताबिक डयूटी के दौरान सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी ने देखा कि एक व्यक्ति एयरपोर्ट के चेकिंग एरिया में संदिग्ध गतिविधि करते हुए एयरपोर्ट परिसर में इधर-उधर घूम रहा है.
शक होने पर सुरक्षाकर्मी ने की पूछताछ
ड्यूटी पर तैनात सीआईएसएफ कर्मी को व्यक्ति पर शक हुआ. जिसके बाद सीआईएसएफ कर्मी ने व्यक्ति को पकड़ लिया और उससे पूछताछ की.
कैंसिल टिकट दिखाकर एयरपोर्ट बिल्डिंग में एंट्री
पूछताछ के दौरान व्यक्ति ने सीआईएसएफ कर्मी को बताया कि उसका नाम मोहम्मद इब्राहिम खलील है और उसने अपने अंकल को सीओफ़ करने के लिए बैंकॉक का कैंसिल टिकट दिखाकर एयरपोर्ट बिल्डिंग में एंट्री ली थी.
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में शख्स
सीआईएसफ की टीम ने पकड़े गए व्यक्ति को आईजीआई एयरपोर्ट पुलिस स्टेशन पर ले गई और वहां उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया. दिल्ली पुलिस इस मामले में आगे की छानबीन कर पता लगाने की कोशिश में जुटी है कि यह आदमी जो भी बोल रहा क्या वो सच है.