नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के तिलक नगर इलाके में उज्जवल भविष्य संस्था की ओर से ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन करवाया गया. जिसमें वेस्ट दिल्ली के कई इलाकों से लोगों ने आकर ब्लड डोनेट किया और इस संस्था के साथ जुड़कर जरूरतमंद लोगों की सहायता में अपना योगदान दिया.
लोगों ने मिलकर 53 यूनिट ब्लड किया डोनेट
बता दें कि उज्जवल भविष्य संस्थान साल भर में ऐसे कई कैंप का आयोजन करती है, जिनमें ब्लड डोनेशन, हेल्थ चेक-अप, योगा आदि शामिल है. संस्था के चेयरमैन नरेश अनेजा ने बताया कि उनकी संस्थान पिछले 12 सालों से इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन कर रही है और जरूरतमंदों की मदद कर रही है. इसी के साथ उन्होंने ये भी बताया कि इस ब्लड डोनेशन कैंप में लोगों ने मिलकर 53 यूनिट ब्लड डोनेट किया.
साल भर में 10 से 12 बार होता है कैंप का आयोजन
इस संस्था के प्रेसिडेंट जितेंद्र पाल ने बताया कि उनके एनजीओ साल में 10 से 12 बार हेल्थ कैंप का आयोजन करता है. जिनमें चार बार ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया जाता है.