नई दिल्ली: लुधियाना में हुए ब्लास्ट को लेकर गुरुवार को जहां बीजेपी ने पंजाब के सीएम के बयान पर उन्हें घेर था, वहीं अब बीजेपी नेता नवजोत सिंह सिद्धू के बयान को लेकर उनपर निशाना साध रहे हैं. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने सिद्धू के बयान को गैर जिम्मेदाराना बयान बताया है. उन्होंने कहा कि सिद्धू ने जो बयान दिया उससे समाज में कम्युनल हेट पैदा होगा.
दरअसल सिद्धू ने अपने एक बयान में लुधियाना में हुए बम विस्फोट के बारे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि यह विस्फोट एक समुदाय को डराने के लिए किया गया है और साथ ही आने वाले चुनाव के मद्देनजर भी. सिरसा का कहना है कि सिद्धू ने इसे जानबूझकर कम्युनल हेट का विषय बनाया है. इससे देशभर के सिखों पर भी खतरा खड़ा हो जाता है.
ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल का हमला, बोले- पंजाब का माहौल खराब करना चाहते हैं कुछ लोग
सिद्धू के बयान पर बोलते हुए बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने आगे कहा कि सिद्धू पाकिस्तान और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बचाने के लिए ऐसा बयान दे रहे हैं, क्योंकि दूसरी तरफ पंजाब के मुख्यमंत्री और गृह मंत्री ने भी इस विस्फोट के लिए पाकिस्तान पर शक जताया है और इसके बाद ही सिद्धू का ऐसा बयान आया है.
सिरसा ने कहा कि वह नवजोत सिंह सिद्धू को याद दिलाना चाहते हैं कि उनकी पार्टी की यह नीति कोई नई नहीं है, बल्कि 80 के दशक से इसी तरह की नीति को कांग्रेस अपना रही है. सिरसा ने कहा की तब से एक खास कौम को परेशान करने की साजिश चली आ रही है, जिसके पीछे साफ तौर पर गांधी परिवार का हाथ है. उनका कहना है यह बहुत ही घटिया राजनीति का नमूना है जिसे सिद्धू दिखा रहे हैं जो बेहद शर्मनाक है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप