नई दिल्ली: सीबीआई ने शराब घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और तिहाड़ जेल में बंद मनीष सिसोदिया के खिलाफ कोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया. इसके बाद बीजेपी नेताओं ने एक बार फिर से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला तेज कर दिया है. बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा ने दिल्ली के मुख्यमंत्री से कहा कि अब तो सच सामने आ गया है, अब तो इस्तीफा दे दीजिए, क्योंकि जल्द ही आपका नंबर आने वाला है.
बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि आज सीबीआई ने शराब घोटाले में रिश्वत लेने के मामले में दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के खिलाफ चार्जशीट फाइल किया. जबकि, अरविंद केजरीवाल लगातार कह रहे थे कि सीबीआई के पास कोई सबूत नहीं है, लेकिन आज उनकी यह बात भी गलत साबित हुई. सिरसा का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल यह जानते थे कि इसमें रिश्वत का पैसा लिया गया है. इसके बावजूद वे रोज लोगों से झूठ बोल रहे थे.
सिरसा का कहना है कि अरविंद केजरीवाल जी अब तो आपके सामने सच आ गया, अब तो आपको भी रिजाइन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अब तो आपकी बारी भी आने वाली है, सबूत आपके खिलाफ भी है, गवाहों ने आपका नाम भी ले रखा है. लेकिन, आप शराब का पैसा लेने के बाद भी अपने साथियों को लगातार बचाना चाहते हैं."
इसे भी पढ़े: दिल्ली में कांग्रेस को लगा झटका, अमरपाल जोशी और सुनीता देवी AAP में शामिल
सिरसा ने आगे कहा कि आज सीबीआई ने अमन ढल, अरुण पांडे और बुची बाबू जैसे लोग, जिसने पैसे का लेन देन कराया,आपका पैसा संभालने का काम किया. इन सब के खिलाफ चार्जशीट कोर्ट में फाइल की गई है, बस अब अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का होगा.
इसे भी पढ़े: Delhi liquor scam: मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI ने दायर की चार्जशीट, अभी जेल से निकलना मुश्किल