नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहे है वैसे-वैसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर गृहमंत्री अमित शाह तक बीजेपी के लिए दिल्ली में ताल ठोकते हुए नज़र आ रहे हैं. सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए विपक्ष में बैठी भाजपा हर तरह से कोशिश में जुटी हुई है.
गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने जिस तरह दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को उनके द्वारा कराए गए विकास कार्य पर भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा से बहस करने की चुनौती दी तब से दिल्ली की राजनीतिक गलियारे में ये चर्चा जोरो-शोरों से शुरू हो गई है कि क्या भाजपा आगामी विधानसभा चुनाव में प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री पद के लिए चेहरा बनाकर चुनाव लड़ेंगी!
क्या कहते है भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा
- मजबूती से आप सरकार को चुनावी मैदान में है पछाड़ना
शुक्रवार को ईटीवी भारत ने पश्चिमी दिल्ली से भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा से इस संबंध में विस्तार से बातचीत की तो उन्होंने कहा कि पार्टी के समक्ष पहले चुनौती है. मजबूती से मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी सरकार को चुनाव मैदान में पछाड़ना है. उसके बाद पार्टी तय करेगी दिल्ली का मुख्यमंत्री कौन बने.
- सार्वजनिक मंच पर चर्चा के लिए आए केजरीवाल
उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार कहती है कि हमने दिल्ली में बहुत विकास कार्य कराए. फ्री बिजली से लेकर पानी फ्री दिया है. तो मैं उनसे कहना चाहता हूं एक बार अरविंद केजरीवाल बिना अपने किसी प्रवक्ता का सहारा लिए किसी चैनल पर या किसी सार्वजनिक स्थान पर मंच पर आए और अपने विकास कार्यों पर चर्चा करें. भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि केजरीवाल वहां अपनी रिपोर्ट कार्ड को रख 2 घंटे बोले और 2 घंटे वे स्वयं ही बोलेंगे. जिससे सब कुछ साफ हो जाए कि सरकार ने क्या काम किए हैं?
- विज्ञापन से लोगों को गुमराह करे रहे हैं केजरीवाल
प्रवेश वर्मा बोले, "मैं चाहता हूं दिल्ली की जनता विज्ञापनों से गुमराह होकर सीधे सरकार के मुंह से सुने की सरकार ने क्या काम किए." विपक्ष इस पर क्यों सवाल खड़े कर रही है? केजरीवाल विज्ञापनों में बहुत ही मीठा बोलते हैं. FM और टीवी पर जो वे बोलते हैं, बहुत ही मीठा बोलते हैं और हकीकत में उनके बोलने और फरमान जारी करने का तरीका अलग है. विज्ञापनों पर भ्रम फैलाने पर केजरीवाल सरकार सरकारी खजाना लुट रहे हैं. जनता को भी ये देखना चाहिए कि हकीकत इस सब से बिल्कुल परे है.
- बीते पांच साल के कार्यों का ज़िक्र न कर आगे क्या करेंगे वो बताए
भाजपा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल चुनावी वर्ष में अपने हर एक विज्ञापन में कहते हैं कि अगले 5 साल क्या करेंगे? जबकि होना ये चाहिए कि 5 साल उन्होंने क्या किया? यह भी सार्वजनिक मंच पर आकर के बोले.
- कहां किया बिजली-पानी फ्री
प्रवेश वर्मा ने कहा कि सरकार ने पानी फ्री किया तो बताएं कि उन्होंने कहां पानी फ्री किया है. बिजली फ्री की है तो किन लोगों के लिए फ्री की है. आज भी उनके संसदीय क्षेत्र ख्याला, तिलक नगर में सैकड़ों ऐसे लोग हैं जो 25 गज के मकान में रहते हैं और उनके 10-10 हज़ार के बिल आए हुए हैं. जहरीले पानी की समस्या अलग है. 10 स्कूलों को रंग रोगन कर लोगों को जिस तरह बता रहे हैं कि दिल्ली के सभी स्कूल अच्छे हो गए. ऐसा नहीं होना चाहिए. डेढ़ लाख बच्चे फेल हो गए हैं. कोई भी नए स्कूल नहीं खोलें गए. किसी भी नए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई. शिक्षा व्यवस्था में क्या सुधार किया?
- मुद्दों को बढ़ा-चढ़ाकर हो रही है वोट की मांग
प्रवेश वर्मा ने कहा कि जिन मुद्दों को केजरीवाल सरकार बढ़ा चढ़ाकर आगे कर लोगों से दोबारा वोट मांग रही है. उन्हीं मुद्दों पर चर्चा के लिए पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी ने केजरीवाल सरकार को चुनौती दी है कि वे उनसे खुले मंच पर चर्चा करें. अगर ये बात केजरीवाल सरकार अनसुनी कर रही है तो ये गलत है. अगर वे चाहते हैं कि उन्हें लेटर लिखकर, निमंत्रण पत्र भेजकर चर्चा के लिए बुलाया जाए तो वे भी करने को तैयार है. मकसद यही है कि असलीयत सामने आए और लोगों में भ्रम ना फैलाया जाए.