नई दिल्ली: दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) के घर आज सीबीआई के छापे पड़े हैं, जिसके बाद दिल्ली की सियासत में उबाल है. वहीं सीबीआई छापे के बाद बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tejinder Pal Singh Bagga) ने मनीष सिसोदिया के घर ऑनलाइन बादाम का पैकेज भिजवाया है. साथ ही उन्होंने ट्वीट किया और लिखा कि "सत्येंद्र जैन की तरह गिरफ्तारी के बाद @msisodia याददाश्त ना भूलें इसलिए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया जी को बादाम भेजें."
तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने इससे संबंधित ट्वीट तो किया ही साथ ही ट्वीट में बादाम की ऑनलाइन बुकिंग दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर के पते पर किया है उसे भी साथ में टैग किया है, जिसमें बिलिंग और शिपिंग Address दोनों लिखा हुआ है. पेमेंट किस मोड से किया गया है यह भी लिखा हुआ है और तो और कितने पैसे इस बादाम को उन्हें भेजने पर खर्च हुए यह भी लिखा है. उन्होंने 200 ग्राम का एक पैकेट बादाम का मनीष सिसोदिया के घर पर भिजवाया है. जिसकी कीमत 450 रुपये है.
दरअसल यह अटकलें तो कुछ दिन पहले से ही लगाई जा रही थी कि अब रडार पर मनीष सिसोदिया हैं और जन्माष्टमी के दिन सुबह-सुबह उनके घर पर सीबीआई की टीम पहुंच गई. इसके बाद राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो गई. यहां एक-एक करके बीजेपी नेताओं ने मनीष सिसोदिया और आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला बोलना शुरू कर दिया है.
वहीं इस मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि जिस दिन अमेरिकी अखबार में सिसोदिया की तस्वीर छपी, उसी दिन सीबीआई की रेड पड़ी. उन्होंने कहा कि सरकार दिल्ली की शिक्षा क्रांति से डरी हुई है, इसलिए सीबीआई के जरिए डराना चाहती है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप