ETV Bharat / state

केजरीवाल और सतेंद्र जैन के खिलाफ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते वीडियो वायरल होन के बाद भाजपा ने सत्येंद्र जैन और केजरीवाल के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. साथ ही साथ इन मामले में शामिल जेल अधिकारी के खिलाफ कारवी की मांग की गई है.

भाजपा ने की केजरीवाल और सतेंद्र जैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत
भाजपा ने की केजरीवाल और सतेंद्र जैन के खिलाफ पुलिस में शिकायत
author img

By

Published : Nov 19, 2022, 7:57 PM IST

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते वीडियो वायरल होन के बाद बीजेपी पूरी तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर हमलावर हो गई है. भाजपा ने इसको लेकर वेस्ट जिले के हरी नगर थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई है.


यह शिकायत वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और बीजेपी प्रवक्ता तेजेंद्र सिंह बग्गा के नाम से दी गई है. इसमें यह कहा गया है कि 17 नवंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की बेल एप्लीकेशन यह कहते हुए रद्द कर दी थी कि अगर सतेंद्र जैन को बेल दी जाती है तो उन पर जो मामला चल रहा है, वे उससे संबंधित केस को प्रभावित कर सकते हैं. शिकायत में यह भी कहा गया है कि वे जेल में बैठकर भी अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

यह शिकायत हरी नगर थाने के एसएचओ को दी गई है, जिसमें शिकायतकर्ता के तौर पर सांसद प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा और तेजिंदर सिंह बग्गा का नाम है. शिकायत में यह बात भी लिखी गई है कि सारी चीजें सबूतों के साथ सामने आने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री सत्येंद्र जैन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. जिससे यह साफ पता चलता है कि हवाला ट्रांजैक्शन में अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं और इस मामले में सत्येंद्र जैन ने करोड़ों रुपए का लेनदेन किया. शायद यही वजह है अरविंद केजरीवाल सतेंद्र जैन पर कोई कार्रवाई करने की बजाय उन्हें जेल में भी वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहे हैं. जबकि अपने मंत्री की इस हरकत के लिए उन्हें मंत्री पद से हटा देना चाहिए था.

ये भी पढ़ेंः जेल में मसाज कराते हुए सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल, जेल सुपरिटेंडेंट निलंबित

इस शिकायत में अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और इन सभी हरकतों में शामिल जेल अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. जब शिकायत में सत्येंद्र जैन के खिलाफ सामने आए सभी सबूतों और टेलीफोन बातचीत वीडियो के बारे में डिटेल से बताया गया है.

वहीं इस बारे में जब वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से बात की गई तो उन्होंने शिकायत मिलने की पुष्टि की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

नई दिल्ली: तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का जेल में मसाज कराते वीडियो वायरल होन के बाद बीजेपी पूरी तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) पर हमलावर हो गई है. भाजपा ने इसको लेकर वेस्ट जिले के हरी नगर थाने में एक शिकायत भी दर्ज कराई है.


यह शिकायत वेस्ट दिल्ली के बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा, बीजेपी नेता मनजिंदर सिंह सिरसा और बीजेपी प्रवक्ता तेजेंद्र सिंह बग्गा के नाम से दी गई है. इसमें यह कहा गया है कि 17 नवंबर को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सत्येंद्र जैन की बेल एप्लीकेशन यह कहते हुए रद्द कर दी थी कि अगर सतेंद्र जैन को बेल दी जाती है तो उन पर जो मामला चल रहा है, वे उससे संबंधित केस को प्रभावित कर सकते हैं. शिकायत में यह भी कहा गया है कि वे जेल में बैठकर भी अपनी पावर का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं. इसलिए पुलिस को सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए.

यह शिकायत हरी नगर थाने के एसएचओ को दी गई है, जिसमें शिकायतकर्ता के तौर पर सांसद प्रवेश वर्मा, मनजिंदर सिंह सिरसा और तेजिंदर सिंह बग्गा का नाम है. शिकायत में यह बात भी लिखी गई है कि सारी चीजें सबूतों के साथ सामने आने के बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री सत्येंद्र जैन पर कोई कार्रवाई नहीं कर रहे. जिससे यह साफ पता चलता है कि हवाला ट्रांजैक्शन में अरविंद केजरीवाल भी शामिल हैं और इस मामले में सत्येंद्र जैन ने करोड़ों रुपए का लेनदेन किया. शायद यही वजह है अरविंद केजरीवाल सतेंद्र जैन पर कोई कार्रवाई करने की बजाय उन्हें जेल में भी वीआईपी ट्रीटमेंट दे रहे हैं. जबकि अपने मंत्री की इस हरकत के लिए उन्हें मंत्री पद से हटा देना चाहिए था.

ये भी पढ़ेंः जेल में मसाज कराते हुए सत्येंद्र जैन का वीडियो वायरल, जेल सुपरिटेंडेंट निलंबित

इस शिकायत में अरविंद केजरीवाल, सत्येंद्र जैन और इन सभी हरकतों में शामिल जेल अधिकारी के खिलाफ मामला दर्ज करने की मांग की है. जब शिकायत में सत्येंद्र जैन के खिलाफ सामने आए सभी सबूतों और टेलीफोन बातचीत वीडियो के बारे में डिटेल से बताया गया है.

वहीं इस बारे में जब वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से बात की गई तो उन्होंने शिकायत मिलने की पुष्टि की है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.