नई दिल्लीः कोरोना जैसी महामारी ने पूरे विश्व को अपनी चपेट में ले लिया है, जिससे पूरे देश में लॉकडाउन की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में दिल्ली के मोहन गार्डन इलाके में मजदूर वर्ग के लोग फंस गए हैं.
मजदूरों को खाने पीने की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं आम आदमी पार्टी की नेता और समाजसेवी पूनम वर्मा इन मजदूरों की मदद करने में जुटी हुई है.
समाजसेवी पूनम वर्मा का कहना है कि इस संकट की घड़ी में मैं अपने विधानसभा क्षेत्र में दूसरे राज्यों के फंसे मजदूरों की हर जरूरत को पूरी करूंगी. पूनम वर्मा ने बताया कि हम बच्चों का विशेष ध्यान रख रहे हैं.
सुबह के वक्त बच्चों को जल्दी भूख लग जाती है, लेकिन हमारा खाना तैयार होने में दोपहर के 12:00 बज जाते हैं. इसलिए हम अपनी तरफ से सुबह बच्चों और जरूरतमंद के लिए ब्रेड, चाय, दूध जैसी आवश्यक चीजों का भी इंतजाम करते रहते हैं.