नई दिल्ली: पिछले कुछ समय में ऑटो लिफ्टिंग की वारदातों के साथ-साथ स्नैचिंग की घटनाओं में बढ़ोतरी को देखते हुए वेस्ट जिले के सभी थानों की पुलिस को अलर्ट मोड पर कर दिया गया था. इलाके में पेट्रोलिंग और पिकेट चेकिंग भी बढ़ा दी गई थी. इसी के तहत विकासपुरी थाना इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रही पुलिस टीम की सतर्कता से दो शातिर ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया गया है.
वेस्ट जिले की विकासपुरी थाना पुलिस ने पेट्रोलिंग ड्यूटी के दौरान दो ऑटो लिफ्टर्स को गिरफ्तार किया, जो छीना झपटी की वारदातों को भी अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की चार स्कूटी के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. वेस्ट जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार विकासपुरी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल नाहरसिंह, हेड कांस्टेबल महिपाल और कांस्टेबल घासी इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे. तभी उनकी नजर स्कूटी सवार दो युवकों पर पड़ी. स्कूटी का नंबर प्लेट नहीं था, यह देखकर पुलिस टीम ने उन्हें रुकने का इशारा किया तो वे वहां से भागने लगे.
यह भी पढ़ें-ग्रेटर नोएडा: बिजनेसमैन से 5 लाख की रंगदारी मांगने वाला दूसरा आरोपी गिरफ्तार
कुछ दूर पीछा कर पुलिस वालों ने उन्हें रोक लिया. और जब स्कूटी की छानबीन की गई तो स्कूटी चोरी की निकली. उस पर सवार युवक की पहचान इंद्रपुरी के रहने वाले संदीप और रोहित के रूप में हुई. रोहित अंबेडकर नगर का रहने वाला है. उनकी तलाशी के दौरान दो मोबाइल फोन बरामद किया गया, जिसे विकासपुरी इलाके से ही छीना गया था और स्कूटी तिलक नगर इलाके से चोरी की गई थी. पूछताछ और छानबीन में यह बात सामने आई कि संदीप पर पहले से 9 आपराधिक मामले और दूसरे आरोपी रोहित पर 2 आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस ने दोनो आरोपियों को तिहाड़ जेल भेज दिया है.