नई दिल्ली: 15 अगस्त जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है पुलिस टीम सुरक्षा के मद्देनजर और भी सतर्क होती जा रही है. इसी क्रम में एडिशनल डीसीपी आरपी मीणा द्वारा डाबड़ी पुलिस की पेट्रोलिंग टीम को रात के समय ब्रीफ किया गया.
वारदातों के प्रति सतर्क पेट्रोलिंग टीम
इस दौरान एडिशनल डीसीपी सभी पुलिस स्टाफ को इस बारे में ब्रीफ करते नजर हैं कि उन्हें रात के समय पेट्रोलिंग करते वक्त किन-किन मुख्य बिंदुओं पर ध्यान रखना है, जिससे वह अपने इलाके में होने वाली वारदातों पर अंकुश लगा सके या कोई वारदात हुई हो तो अपराधियों को जल्द से जल्द अपनी गिरफ्त में लें.
रात के अंधेरे में वारदातों को अंजाम देते बदमाश
बता दें कि चोरी, लूटपाट और छीना-झपटी जैसी वारदातों को अंजाम देने वाले बदमाश अक्सर रात के समय ही एक्टिव रहते हैं. क्योंकि इस समय सड़कों पर भीड़ कम रहती है, जिससे उन्हें वारदात करने के बाद घटनास्थल से फरार होने में आसानी हो. इसलिए पुलिस टीम को पूरी रात एक्टिव रहने के निर्देश दिए जा रहे हैं. इस तरह पुलिस 15 अगस्त को देखते हुए सुरक्षा इंतजामों को चाक-चौबंद करने में जुटी हुई है जिससे इस इलाके के निवासियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और उन्हें किसी तरह की वारदात होने का डर ना हो.