नई दिल्ली: साउथ वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (ATS) की पुलिस टीम ने चीटिंग के मामले में एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम सौरभ चौरसिया है, जो दिल्ली के हरी नगर का निवासी है.
नाम बदलकर करता चीटिंग
डीसीपी साउथ वेस्ट देवेंद्र आर्य ने बताया बदमाश अपना नाम सौरभ चौरसिया की जगह समीर मल्होत्रा बताता था. और अपने आपको एक बड़े बैंक का अधिकारी बताकर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर चीटिंग करता था.
इसके ऊपर पहले से एक केस दर्ज
इस चीटर के खिलाफ बसंत कुंज नॉर्थ थाने में चीटिंग का मामला दर्ज था. जिसमें एक शिकायतकर्ता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी, कि उसने जस्ट डायल से सर्च करके लोन के लिए नंबर लिया था. और जब उस नंबर पर फोन किया, तो समीर मल्होत्रा नाम के शख्स से बात हुई.
लोन दिलाने के लिए लेता था कमिशन
चीटर ने 70,00,00 रुपये का बैंक लोन दिलाने की गारंटी ली थी. इसके बदले उसने 44,000 रुपये कमीशन के रूप में मांगे. और फिर उसी लोन दिलाने के नाम पर इस चीटिंग को अंजाम दिया. इस मामले की छानबीन एटीएस के इंस्पेक्टर राजेश मलिक की देखरेख में सब इंस्पेक्टर संदीप, नीरज आदि की टीम ने शुरू की. और फिर इसे ट्रैप लगाकर गिरफ्तार कर लिया.
लोन दिलाने वालों से रखता था संपर्क
पूछताछ में पता चला कि बदमाश लोन दिलाने वालों से संपर्क रखता था और उनसे डाटा लेकर ये अपने आप को समीर मल्होत्रा बताकर लोगों को लोन दिलाने के नाम पर चीटिंग करता था.