नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली के प्रसिद्ध तिलक नगर के सात मंजिला मंदिर में 551 किलो के पारा शिवलिंग की पूजा हो रही है. दावा है कि भारत के किसी भी मंदिर में स्थापित पारा का शिवलिंग इतना बड़ा नहीं होगा. सावन के पहले सोमवार के दिन भक्त मंदिर में मास्क पहनकर पूजा करते नजर आए.
लॉकडाउन के बाद मंदिरों को खोलने की अनुमति के साथ ही सरकार ने गाइडलाइंस जारी की थी. जिसके मुताबिक मंदिरों में पूजा करते वक्त भी लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखना जरूरी है. इसी के मद्देनजर पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर में स्थित सात मंजिला मंदिर में शिव लिंग की पूजा की गई.
इस दौरान मंदिर के पुजारी और प्रबंधकों ने इस बात का ध्यान रखा कि सरकार की गाइडलाइन का उल्लंघन न हो. इसके लिए एक वक्त में एक ही व्यक्ति को पूजा के लिए एंट्री दी गई. वहीं बारी-बारी से भक्तों को मंदिर में प्रवेश करने दिया गया. साथ ही लोगों को मास्क पहनकर ही मंदिर में एंट्री दी गई.
पंडित मंत्री प्रसाद उनियाल ने बताया कि इस मंदिर की खासियत इसकी सात मंजिल है. साथ ही उनका कहना है कि यहां कि सबसे खास बात ये है कि यहां 551 किलो का पारा के शिव लिंग है. जो इंडिया में सबसे बड़ा है. पारा शिव लिंग भक्तों के लिए आकषर्ण का केंद्र भी है और श्रद्धा का भी. इस पर वेद मंत्रों के उच्चारण के साथ पूजा की जा रही है.