ETV Bharat / state

Swiss Woman Murder Case: आरोपी की 5 दिन की रिमांड खत्म, पुलिस चाह रही कुछ और दिन की रिमांड - कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस एक बार फिर से

स्विट्जरलैंड की महिला के हत्या के मामले में आरोपी गुरप्रीत की 5 दिन की रिमांड दूसरी बार खत्म हो रही है. रिमांड के बाद कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस एक बार फिर से आरोपी का रिमांड लेने की कोशिश करेगी. क्योंकि मामला जिस तरह से उलझा हुआ है. उसमें पुलिस के पास अभी भी कई ऐसे अनसुलझे सवाल है जिसका जवाब वह आरोपी से जानना चाहती है. police wants remand for ACCUSED FOR few more days :

police wants remand for ACCUSED FOR few more days
स्विस महिला हत्या मामले मेंं आरोपी की बढ़ सकती है रिमांड
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 30, 2023, 2:12 PM IST

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड की महिला की हत्या के मामले में आरोपी गुरप्रीत की 5 दिन की रिमांड दूसरी बार खत्म हो रही है. इसके बाद कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस एक बार फिर से आरोपी को रिमांड लेने की कोशिश करेगी. पुलिस सूत्रों की मानें तो मामला जिस तरह से उलझा हुआ है. उसमें पुलिस के पास अभी भी कई ऐसे अनसुलझे सवाल है, जिसका जवाब वह आरोपी से जानना चाहती है.

अभी भी पुलिस के कई सवाल है अनसुलझे: स्विट्जरलैंड की महिला लीना की हत्या मामले में हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लीना की हत्या गला दबाने से हुई थी और इस बात के संकेत भी पोस्टमार्टम में मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ जांच के दौरान पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि आरोपी के नाम से कई बैंक अकाउंट है, जिसमें स्विट्जरलैंड के अलावा कई और देश से न सिर्फ पैसा इसके अकाउंट में आता था, बल्कि यह पैसा यहां से निकलकर किसी और के अकाउंट में भी लगातार जा रहा था.

आरोपी द्वारा बार-बार बयान बदलना पुलिस के लिए चुनौती : पुलिस उन तमाम लोगों के बारे में पता करने में जुटी हुई है, जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे थे. पुलिस सूत्रों की मानें तो इसमें कई लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है. हालांकि आरोपी द्वारा बार-बार बयान बदलना पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है. इस बीच आरोपी के 5 दिन की रिमांड खत्म हो गई है और उसे एक बार फिर से कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पुलिस कुछ दिन और आरोपी गुरप्रीत का रिमांड लेना चाहती है ताकि अभी भी कई ऐसे सवाल जिसका जवाब पुलिस को नहीं मिला है, उसका जवाब आरोपी से उगलवा सके .

पीड़ित की मां और बहन ने कोर्ट में लगाई गुहार: इस बीच यह भी जानकारी मिली है कि शुक्रवार को पीड़ित की मां और बहन कोर्ट में जाकर यह गुहार लगा रहे थे कि गुरप्रीत को जल्द से जल्द ज्यूडिशल कस्टडी में भेज दिया जाए. हालांकि पुलिस इस बीच आरोपी की मां और बहन सभी से पूछताछ कर रही थी, लेकिन इन दोनों से आरोपी गुरप्रीत से जुड़ी क्या और कितनी जानकारी सामने आई .है इस बारे में कोई खुलासा नहीं हो पाया है.

पुलिस को इस मामले में बड़ी साजिश नजर आ रही: विदेश से आए पैसे के लेनदेन को लेकर पुलिस को बड़ी साजिश नजर आ रही है, जिसका खुलासा करने के लिए आरोपी से सच उगलवाना जरूरी है, इसलिए पुलिस उसका और रिमांड लेना चाहती है. साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगाना चाहती है कि कहीं पैसे के चक्कर में आरोपी गुरप्रीत ने लीना की हत्या नहीं की या फिर क्या लीना उसके इस गोरख धंधे के बारे में जान चुकी थी. इसलिए उसकी हत्या की. हालांकि शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आई थी की गुरप्रीत की दोस्ती जब लीना से काफी आगे बढ़ गई तो, उसे इस बात का शक हुआ कि लीना के किसी और से संबंध है और फिर इसी चक्कर में उसने उसकी हत्या कर दी .

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में मोबाइल स्नेचर्स के आतंक का शिकार हुई छात्रा ने अस्पताल में तोड़ा दम

ये भी पढ़ें : Murder in Delhi: युवती को आरोपी ने मारी थी पांच गोलियां, सामने आई हत्या की वजह

नई दिल्ली: स्विट्जरलैंड की महिला की हत्या के मामले में आरोपी गुरप्रीत की 5 दिन की रिमांड दूसरी बार खत्म हो रही है. इसके बाद कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस एक बार फिर से आरोपी को रिमांड लेने की कोशिश करेगी. पुलिस सूत्रों की मानें तो मामला जिस तरह से उलझा हुआ है. उसमें पुलिस के पास अभी भी कई ऐसे अनसुलझे सवाल है, जिसका जवाब वह आरोपी से जानना चाहती है.

अभी भी पुलिस के कई सवाल है अनसुलझे: स्विट्जरलैंड की महिला लीना की हत्या मामले में हालांकि अभी पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहीं आई है, लेकिन पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लीना की हत्या गला दबाने से हुई थी और इस बात के संकेत भी पोस्टमार्टम में मिले हैं. वहीं दूसरी तरफ जांच के दौरान पुलिस को इस बात की भी जानकारी मिली है कि आरोपी के नाम से कई बैंक अकाउंट है, जिसमें स्विट्जरलैंड के अलावा कई और देश से न सिर्फ पैसा इसके अकाउंट में आता था, बल्कि यह पैसा यहां से निकलकर किसी और के अकाउंट में भी लगातार जा रहा था.

आरोपी द्वारा बार-बार बयान बदलना पुलिस के लिए चुनौती : पुलिस उन तमाम लोगों के बारे में पता करने में जुटी हुई है, जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए जा रहे थे. पुलिस सूत्रों की मानें तो इसमें कई लोगों के नाम सामने आने की उम्मीद है. हालांकि आरोपी द्वारा बार-बार बयान बदलना पुलिस के लिए एक चुनौती बनी हुई है. इस बीच आरोपी के 5 दिन की रिमांड खत्म हो गई है और उसे एक बार फिर से कोर्ट में पेश किया जा रहा है. पुलिस कुछ दिन और आरोपी गुरप्रीत का रिमांड लेना चाहती है ताकि अभी भी कई ऐसे सवाल जिसका जवाब पुलिस को नहीं मिला है, उसका जवाब आरोपी से उगलवा सके .

पीड़ित की मां और बहन ने कोर्ट में लगाई गुहार: इस बीच यह भी जानकारी मिली है कि शुक्रवार को पीड़ित की मां और बहन कोर्ट में जाकर यह गुहार लगा रहे थे कि गुरप्रीत को जल्द से जल्द ज्यूडिशल कस्टडी में भेज दिया जाए. हालांकि पुलिस इस बीच आरोपी की मां और बहन सभी से पूछताछ कर रही थी, लेकिन इन दोनों से आरोपी गुरप्रीत से जुड़ी क्या और कितनी जानकारी सामने आई .है इस बारे में कोई खुलासा नहीं हो पाया है.

पुलिस को इस मामले में बड़ी साजिश नजर आ रही: विदेश से आए पैसे के लेनदेन को लेकर पुलिस को बड़ी साजिश नजर आ रही है, जिसका खुलासा करने के लिए आरोपी से सच उगलवाना जरूरी है, इसलिए पुलिस उसका और रिमांड लेना चाहती है. साथ ही पुलिस इस बात का भी पता लगाना चाहती है कि कहीं पैसे के चक्कर में आरोपी गुरप्रीत ने लीना की हत्या नहीं की या फिर क्या लीना उसके इस गोरख धंधे के बारे में जान चुकी थी. इसलिए उसकी हत्या की. हालांकि शुरुआती जानकारी में यह बात सामने आई थी की गुरप्रीत की दोस्ती जब लीना से काफी आगे बढ़ गई तो, उसे इस बात का शक हुआ कि लीना के किसी और से संबंध है और फिर इसी चक्कर में उसने उसकी हत्या कर दी .

ये भी पढ़ें :गाजियाबाद में मोबाइल स्नेचर्स के आतंक का शिकार हुई छात्रा ने अस्पताल में तोड़ा दम

ये भी पढ़ें : Murder in Delhi: युवती को आरोपी ने मारी थी पांच गोलियां, सामने आई हत्या की वजह

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.