नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लोकसभा चुनाव के बाद अब सभी पार्टियां विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है. लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद केजरीवाल सरकार सभी अधूरे कामों को जोरों से पूरा करने की कोशिश कर रही है.
इस दौरान दिल्ली के नए-नए प्रोजेक्ट्स पर नारियल फोड़ने का काम जारी है.
लगेंगे 4 हजार सीसीटीवी कैमरे
इसी कड़ी में उत्तम नगर से 'आप' विधायक नरेश बालियान ने इलाके में सीसीटीवी कैमरे लगाने के प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया. इलाके में लाखों की लागत से लगभग 4 हजार कैमरे लगाए जाएंगे.
उम्मीद है इन कैमरों से इलाके की सुरक्षा सुनिश्चित होगी. इन कैमरों की देखरेख और कंट्रोलिंग इलाके के आरडब्लूए और बीट अधिकारियों को दी जाएगी.
वहीं विधायक महोदय ने सीसीटीवी कैमरे लगाने में हुई देरी का ठीकरा दिल्ली के राज्यपाल पर फोड़ते हुए कहा कि एलजी द्वारा कामो में बाधा डालने की वजह से ये प्रोजेक्ट इतना लेट हुआ.