नई दिल्ली: द्वारका में दिनदहाड़े एक महिला की चेन लूटने की वारदात सामने आई है. जिसमें महिला ने बताया कि जब वह बाजार से सामान खरीद कर वापस अपनी कार में बैठी तो बाइक सवार 2 बदमाशों ने हथियार की नोक पर उससे उसकी चेन लूट कर फरार हो गए.
मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
महिला ने फौरन इस वारदात की शिकायत नजदीकी पुलिस थाने में की. जहां पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
बदमाशों के हौसले बुलंद
महिला के अनुसार इस तरह की वारदात होने से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है. द्वारका में बदमाशों के हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उन्हें पुलिस का जरा भी खौफ नहीं है.