नई दिल्ली: नवरात्रि के तीसरे दिन सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए दिल्ली पुलिस की तरफ से कालकाजी मंदिर को 5 घंटों के लिए बंद कर दिया गया था. लेकिन उसके बाद दिल्ली पुलिस ने अपनी चौकसी और भी बढ़ा दी है और चप्पे-चप्पे पर दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद हैं.
मंदिर के महंत ने की ईटीवी भारत से बातचीत
मंदिर के महंत सुरेंद्रनाथ अवधूत ने ईटीवी भारत को बताया कि कोरोना महामारी को देखते हुए कालकाजी मंदिर को खोल दिया गया है, लेकिन पूरी तरीके से सावधानी बरती जा रही है. इस समय सिर्फ एक गेट को खोला गया है और दूसरे गेट से लोग निकल रहे हैं. साथ ही साथ कालकाजी थाने के एसएचओ संदीप घई के नेतृत्व में दिल्ली पुलिस के जवान मौजूद हैं और हर एक आने जाने वालों की चेकिंग हो रही है.
उसके बाद ही कालका जी मंदिर के अंदर एंट्री दी जा रही है. साथ मंदिर के अंदर सेवादार और सिविल डिफेंस के कर्मचारी मौजूद है वे लगातार समाजिक दूरी बनाए रखने के लोगों से अपील कर रहे हैं और समाजिक दूरी बनवाने में हर संभव कोशिश भी कर रहे हैं