नई दिल्ली: उन्नाव रेप पीड़िता की दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई है. कार्डियक अरेस्ट के बाद देर रात 11.40 पर पीड़िता ने आखिरी सांस ली. जिसके बाद राज्यसभा सांसद वृंदा करात सफदरजंग अस्पताल पहुंची. पीड़ित परिवार से मिलने के बाद उन्होंने सरकार और पुलिस प्रशासन पर कई आरोप लगाए.
सांसद वृंदा करात ने कहा-
ये सरासर उत्तर प्रदेश सरकार की विफलता है. पीड़िता के परिवार के साथ भी सही तरीके से देखभाल नहीं हुई. परिवार पूरा दिन भूखा रहा. पुलिस प्रशासन से भी कोई अधिकारी यहां अस्पताल नहीं आया. ना किसी ने परिवार की सुध ली.
उन्नाव पीड़िता की मौत के बाद मीडिया के सामने आये उसके भाई ने कहा
मैं अपनी बहन को नहीं बचा पाया. मैं सरकार और पुलिस से मांग करता हूं कि मेरी बहन अब इस दुनिया मे नहीं है. आरोपी को भी मौत मिलनी चाहिये. बहन को हमने वादा किया था कि उसे बचा लेंगे पर नहीं बचा पाये. आरोपी को भी सजा दिलवाकर रहेंगे.
बता दें कि रेप के आरोपियों ने पीड़िता को जिंदा जलाने की कोशिश की थी. 90 प्रतिशत जल चुकी पीड़िता को गुरुवार शाम लखनऊ से एयर लिफ्ट कर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया था. देर रात 11.40 पर सफदरजंग अस्पताल में पीड़िता की मौत हो गई.